हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को लेकर लिखा इमोशनल नोट; ढेर सारी तस्वीरें शेयर कर डालीं, कहा- इन्हें देखकर मेरे इमोशन्स उमड़ रहे हैं
Hema Malini Emotional Note For Dharmendra After Death
Hema Malini For Dharmendra: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 24 नवंबर को मुंबई में निधन हो गया। 89 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। वहीं अब धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद पत्नी हेमा मालिनी ने एक इमोशनल नोट लिखा है। साथ ही हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के साथ अपनी ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। हेमा मालिनी ने लिखा कि धर्मेंद्र एक अच्छे पिता, पति होने के साथ सारे रिश्तों को साथ लेकर चलने वाले थे। हेमा ने एक पब्लिक फिगर के रूप में धर्मेंद्र की विनम्रतापूर्ण कामयाबी को याद कर उन्हें यूनीक आइकन बताया।
हेमा मालिनी के इमोशनल नोट में क्या-क्या?
हेमा मालिनी ने लिखा, ''धरम जी मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यारे पति, हमारी दो बेटियों, ईशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, ज़रूरत के हर समय मेरे सहयोगी इंसान- असल में, वह मेरे लिए सब कुछ थे! और हमेशा अच्छे और बुरे समय में मेरे साथ रहे हैं। उन्होंने अपने आसान, दोस्ताना व्यवहार से मेरे परिवार के सभी सदस्यों को अपना बना लिया था, हमेशा उन सभी में प्यार और दिलचस्पी दिखाते थे। एक पब्लिक पर्सनैलिटी के तौर पर, उनका टैलेंट, उनकी पॉपुलैरिटी के बावजूद उनकी विनम्रता, और उनकी यूनिवर्सल अपील ने उन्हें सभी लेजेंड्स के बीच एक यूनिक आइकन के रूप में अलग बनाया।''
हेमा मालिनी ने आगे लिखा, ''फिल्म इंडस्ट्री में उनकी हमेशा रहने वाली शोहरत और कामयाबियां हमेशा रहेंगी। वहीं मेरा व्यक्तिगत नुकसान शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता और जो खालीपन पैदा हुआ है, वह कुछ ऐसा है जो मेरी बाकी ज़िंदगी रहेगा। सालों तक साथ रहने के बाद, मेरे पास उन कई खास पलों को फिर से जीने के लिए बहुत सारी यादें बची हैं।'' इसी के साथ हेमा मालिनी ने कई सारी तस्वीरें शेयर करने पर कहा, ''मुझे पता है कि ये बहुत ज़्यादा फ़ोटो हैं लेकिन ये पब्लिश नहीं हुई हैं और इन्हें देखकर मेरे इमोशन्स उमड़ रहे हैं।''
Dharam ji❤️
He was many things to me. Loving Husband, adoring Father of our two girls, Esha & Ahaana, Friend, Philosopher, Guide, Poet, my ‘go to’ person in all times of need - in fact, he was everything to me! And always has been through good times and bad. He endeared himself… pic.twitter.com/WVyncqlxK5
Some memorable moments… pic.twitter.com/WMn5x6DsXr
Togetherness over the years - always there for us????❤️Some special moments.. pic.twitter.com/xM1ynk8eyl
Some lovely family moments… simply treasured photos❤️❤️ pic.twitter.com/ZqrxlQc23h
I know it is a surfeit of photos but these have not been published and my emotions are unfolding as I see these❤️ pic.twitter.com/OXPcVkyDj0
15 दिन बाद जन्मदिन मनाना था
बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनकी हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी। हाल ही में इलाज के लिए उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से डिस्चार्ज होने के बाद धर्मेंद्र का मुंबई स्थित उनके आवास पर इलाज चलता रहा। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका और 24 नवंबर को उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। आपको ब्ता दें कि 15 दिन बाद धर्मेंद्र का जन्मदिन भी था। मगर अफसोस कि इस बार धर्मेंद्र अपने जन्मदिन की खुशियां बनाने के लिए नहीं रहे।
बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर रहे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र हिन्दी सिनेमा के एक ऐसे एक्टर रहे जो लगभग हर दिल में बसे। उन्होंने एक्शन हीरो से लेकर ऐसे रोमांटिक और हास्य किरदार निभाए कि लोगों को अपना कायल बना डाला। इसके साथ ही धर्मेंद्र को बॉलीवुड के इतिहास का सबसे हैंडसम एक्टर भी माना गया। यानि वह अपने समय में बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर रहे। वहीं जवानी तो जवानी बुढ़ापे की उम्र में भी धर्मेंद्र ने ऐसे किरदार निभा डाले कि गज़ब ही मचा दिया।
8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में लुधियाना जिले के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र भले ही 89 साल के हो चले थे लेकिन वह हमेशा ही यह मानते रहे कि उम्र महज एक नंबर है। उनका मानना रहा कि उम्र बढ़ने से आपके जज़्बात नहीं बदल जाते हैं। हर उम्र में आप कुछ भी कर सकते हैं। इसीलिए धर्मेंद्र अपनी जिंदादिली और खुशमिजाजी के लिए भी जाने जाते रहे। धर्मेंद्र अपने फिल्मी करियर में अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में नजर आ चुके थे।