बहादुरगढ़ दौरे पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर के बयान: नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार
- By Gaurav --
- Sunday, 11 Jan, 2026
Union Minister of State Krishna Pal Gurjar's statement on Bahadurgarh visit:
बहादुरगढ़ | केंद्रीय राज्य मंत्री Krishan Pal Gurjar ने बहादुरगढ़ दौरे के दौरान प्रदेश के नगर निकाय चुनाव, पर्यावरण, अंतरराष्ट्रीय हालात और छात्र राजनीति को लेकर अहम बयान दिए।
नगर निकाय चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा में होने वाले चुनावों के लिए Bharatiya Janata Party पूरी तरह तैयार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नगर निगम चुनाव भाजपा पार्टी सिंबल पर लड़ेगी, जबकि नगर परिषद चुनाव पार्टी सिंबल पर कराए जाएं या नहीं, इसका फैसला जिला इकाइयों पर छोड़ा गया है।
पर्यावरण के मुद्दे पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने Aravalli Range के संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है और यदि अरावली को नहीं बचाया गया तो National Capital Region में रहने वाले लोगों का जीवन मुश्किल हो जाएगा।
अंतरराष्ट्रीय हालात पर टिप्पणी करते हुए कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि Iran और Bangladesh में बढ़ती अराजकता दुनिया के लिए ठीक संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि हर समस्या का समाधान बातचीत और संवाद के जरिए ही निकाला जाना चाहिए।