पंजाब के अमृतसर में इस गैंगस्टर का एनकाउंटर; पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर, एक अन्य साथी घायल, ताबड़तोड़ गोलियां चलीं

Amritsar Police Encounter Gangster Killed Crime Breaking News

Amritsar Police Encounter Gangster Killed Crime Breaking News

Amritsar Encounter News: पंजाब के अमृतसर में सोमवार सुबह एक गैंगस्टर का एनकाउंटर किया गया है। बताया जाता है कि अमृतसर के रइया में इस गैंगस्टर और इसके एक अन्य साथी के साथ पुलिस की भीषण मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलीं। जिसमें पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गैंगस्टर को मार गिराया गया। जबकि उक्त गैंगस्टर का साथी गोली लगने से घायल हो गया। जिसे मौके से काबू कर लिया गया। वहीं पुलिस ने मृतक गैंगस्टर का शव पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

जेल से छूटने के बाद यह काम करना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई; गैंगस्टर की इच्छा जान, आप रह जाएंगे हैरान!

हत्या की वारदातों में शामिल रहा

बताया जाता है कि मारा गया गैंगस्टर हत्या और फिरौती जैसी वारदातों में शामिल रहा है। हाल ही में इसे एक दुकानदार की हत्या के मामले में नामजद किया गया था। इस मामले में पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश थी। आज जब इसके बारे में पुलिस को सीक्रेट इनपुट मिला तो पुलिस ने इसे दबोचने के लिए घेरा डाला. लेकिन घेराबंदी के बाद गैंगस्टर ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान यह गैंगस्टर मारा गया। जबकि इसका साथी घायल हुआ।

हालांकि, इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस के एक एएसआई के भी गोली लगने से घायल होने की खबर आ रही है। जिसे तुरंत ही अस्पता में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घायल एएसआई की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है। गनीमत रही कि एएसआई की जान बच गई। बता दें कि, पिछले दिनों भी अमृतसर में कई बार पुलिस और बदमाशों की तबादतोड़ मुठभेड़ हो चुकी है और कई बदमाश काबू किए गए हैं।

मोहाली में एनकाउंटर; बंबीहा गैंग के शूटर को पुलिस की गोली लगी, सरेंडर करने को कहा तो बचकर भागने के लिए फायरिंग की

पंजाब में एनकाउंटर का सिलसिला जारी

बहराल पंजाब में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। सीएम भगवंत मान के सख्त निर्देशों के चलते पंजाब में लगातार पुलिस एक्शन मोड में है और इस क्रम में बदमाशों के साथ आएदिन मुठभेड़ होते हुए देखी जा रही है। पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में मुठभेड़ के दौरान अब तक कई बदमाशों को काबू किया जा चुका है। कुछ बदमाश पुलिस की गोली से ढेर भी हो चुके हैं। सीएम मान का कहना है कि पंजाब में अपराध के खिलाफ उनकी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

मोहाली के डेराबस्सी में बड़ा एनकाउंटर; लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाशों से पुलिस की भीषण मुठभेड़, दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग

 

गैंगस्टर लॉरेंस का करीबी एनकाउंटर में ढेर; छत्तीसगढ़ से झारखंड लाया जा रहा था, पुलिस से हथियार छीनकर भागने की कोशिश, मारा गया