वारदात की साजिश, शरारत या कुछ और...; चंडीगढ़ सेक्टर-29 में मिले कारतूसों का क्या लिंक? मामले पर डिप्टी SP का आया बयान

Chandigarh Sector 29 Tribune Colony Four Cartridges Found

Chandigarh Sector 29 Tribune Colony Four Cartridges Found News

Chandigarh News: चंडीगढ़ के सेक्टर-29डी स्थित ट्रिब्यून कॉलोनी में सोमवार सुबह 4 कारतूसों के मिलने से लोगों के बीच सनसनी फैल गई है। कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 3018 के नजदीक ये कारतूस सड़क पर पड़े पाये गए। फिलहाल लोगों की कॉल पर मौके पर पहुंची पुलिस इन कारतूसों को अपने कब्जे में लेकर साथ ले गई है और पूरे मामले में गहन जांच-पड़ताल कर रही है। लेकिन ऐसे वीआईपी और सेफ जोन माने जाने वाले इलाके में हुए इस वाकया ने हैरानी और असुरक्षा का माहौल बना दिया है, साथ कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

सेक्टर-29 में मिले कारतूसों का क्या लिंक?

ट्रिब्यून कॉलोनी में मीडिया जगत से जुड़े लोग और उनके परिवार रहते हैं। आखिर ये कारतूस यहां कैसे आए? कौन इन्हें यहां लाया? किसकी क्या मंशा रही? क्या कोई बड़ी वारदात होने वाली थी? फिलहाल ये सारे सवाल अभी सिर्फ सवाल ही बने हुए हैं। पुलिस की जांच में सामने क्या आता है। इसका इंतजार है। इस बीच इस पूरे मामले को लेकर चंडीगढ़ पुलिस के DSP नॉर्थ ईस्ट विजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने शुरुवाती तौर पर इसे मामले को संदिग्ध बताया है और कहा है कि मामले की हर एंगल से विस्तृत जांच की जा रही है। जल्द ही जांच में पूरी स्थिति साफ हो जाएगी।

बता दें कि लोगों से सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और मौके का जायजा लेते हुए आगामी कार्रवाई की। पुलिस ने चारो कारतूस अपने कब्जे में ले लिए थे और जांच-पड़ताल करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ लोगों से पूछताक्ष की गई। आपको बता दें कि जो कारतूस मिले हैं वो बड़े साइज के हैं, यानि किसी तमंचे, पिस्टल या रिवॉल्वर के नहीं लगते।

चंडीगढ़ सेक्टर-29 में मचा हड़कंप; सुबह-सुबह सड़क पर 4 कारतूस पड़े मिले, एक दिन पहले आए थे संदिग्ध युवक-युवती, लोग कर रहे ये दावा

एक दिन पहले आए थे संदिग्ध युवक-युवती

एक तरफ जहां इस पूरे मामले को लेकर लोगों में हड़कंप का माहौल है तो वहीं दूसरी तरफ यह भी जानकारी सामने आई है कि इसी ट्रिब्यून कॉलोनी के अंदर एक दिन पहले ही यानि रविवार शाम तेज रफ्तार कार से एक युवक-युवती आए थे। दोनों ने यहां आकर बखेड़ा खड़ा किया और कॉलोनी के अंदर कार दौड़ाकर वहां लोगों और बच्चों की जान भी खतरे में डाली। लोगों का दावा है कि दोनों नशे में थे और उनके पास हथियार भी था। लोगों ने कॉलोनी का गेट बंद कर दोनों को पकड़ा। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर इन्हें पुलिस के हवाले किया गया।

पुलिस ने मौके पर चेकिंग नहीं की

हमने जब इस बारे में ट्रिब्यून कॉलोनी के लोगों से बातचीत की तो उनका कहना था कि हथियार होने के शक में उन्होंने पुलिस से कहा था कि यहीं युवक-युवती और उनकी कार की चेकिंग की जाये। लेकिन पुलिस ने इसके लिए मना कर दिया और कहा की थाने ले जाने के बाद वहीं चेकिंग होगी। वहीं लोगों का कहना है कि जब आज सुबह पुलिस पहुंची तो उन्होंने कारतूस मिलने के मामले के संबंध के साथ युवक-युवती के बारे में जानकारी ली तो पुलिस का कहना था कि उन्हें थाने में रखा गया है। इस संबंध में उनसे पूछताक्ष की जाएगी।

अधिक जानकारी के साथ यह खबर अपडेट की जा रही है...

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी