शादीशुदा युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा। घर में मातम का माहौल छाया

शादीशुदा युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा। घर में मातम का माहौल छाया

Married Youth Murdered in Chandigarh

Married Youth Murdered in Chandigarh

पुलिस फरार हुए आरोपी के बिल्कुल करीब।

जल्द मामला सुलझ जाएगा।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। शनिवार देर रात सैक्टर 56 में उस वक्त हड़कंप मच गया।जब एक शादी शुदा युवक पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया।जिसे तुरंत इलाज के लिए सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।यहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जिसकी पहचान सैक्टर 56 निवासी विशाल के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार पता चला कि मृतक विशाल अपने परिवार सहित रहता है। जिसकी शादी हुए 3 साल हुए हैं। 2 साल की एक बेटी है।और विशाल सैक्टर 7 स्थित ठेकेदार के पास सफाई कर्मी का काम करता था। वही पड़ोस में रहने वाले ओमपाल के घर में उसके बेटे का बीते दिन बर्थडे था। उसके बाद उन्होंने घर में शनिवार को पार्टी रखी थी।पार्टी में विशाल और आरोपी शुभम भी शामिल थे।इनका देर रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि शुभम तेजधार हथियार लेकर आया।और विशाल पर ताबड़तोड़ वार कर मौके से फरार हो गया।विशाल के चाकू दिल के आसपास और वायु और लगे। घर में पूरी तरह से मातम का माहौल छाया।पुलिस ने तुंरत मामले में कार्रवाई कर जांच शुरू कर दी है।और पुलिस आरोपी की धरपकड़ के लिए जगह जगह पर छापेमारी कर रही है। फरार हुआ आरोपी सैक्टर 38 में कैटरिंग का काम करता है।और पलसोरा सैक्टर 56 पुलिस चौकी जल्द मामले को सुलझा सकती है। पुलिस फरार हुए आरोपी के बिल्कुल करीब है। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सेक्टर 16 के अस्पताल की मोर्चरी में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली मौत के कारणों का पता चल पाएगा।