पंजाबी युवा सिंगर राजवीर जवंदा की हालत नाजुक; फोर्टिस अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, डॉक्टर बोले- कुछ भी कह पाना मुश्किल

Rajvir Jawanda Medical Bulletin Latest Health Condition Critical

Rajvir Jawanda Medical Bulletin Latest Health Condition Critical

Rajvir Jawanda Medical Bulletin: हिमाचल में भयानक सड़क हादसे के बाद युवा पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत लगातार नाजुक बनी हुई है। आज 6 दिन हो जाने पर भी जवंदा को होश नहीं आया है। जवंदा का मोहाली फोर्टिस अस्पताल में इलाज जारी है। जहां उन्हें एडवांस वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। डॉक्टरों द्वारा जवंदा को बचाने की हर तरह की संभव कोशिश की जा रही है। इस बीच मोहाली फोर्टिस अस्पताल की ओर से राजवीर जवंदा की हालत पर नया मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया गया है।

डॉक्टर बोले- अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल

फोर्टिस अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राजवीर जवंदा की हालत अभी भी गंभीर है और लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उनका इलाज किया जा रहा है। फोर्टिस अस्पताल मोहाली की क्रिटिकल केयर और न्यूरोसाइंस टीम उनकी लगातार निगरानी कर रही है। डॉक्टरों का कहना है कि राजवीर जवंदा की हालत में कोई खास सुधार अभी नहीं है। साथ ही राजवीर जवंदा पर आगे की स्थिति को लेकर अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल और अनिश्चित बना हुआ है।

राजवीर जवंदा के लिए दुआ की जा रही

राजवीर जवंदा के परिवार वाले गहरे दुख में हैं और उनकी आंखों से आंसू नहीं सूख रहे। वहीं जवंदा के तमाम चाहने वाले और साथी-दोस्त भी उनके लिए लगातार दुआ और अरदास कर रहे हैं। राजवीर जवंदा के कई साथी कलाकार और कई बड़ी और दिग्गज हस्तियां उनका हाल जान रहीं हैं। हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान भी फोर्टिस अस्पताल पहुंचे थे और राजवीर जवंदा की हालत जानी थी। सीएम ने जहां इलाज कर रहे डॉक्टरों से बातचीत की थी तो वहीं परिवार से मुलाकात कर परिवारजनों का हौसला बढ़ाया था।

हादसे से हार्ट पर भी असर

राजवीर जवंदा को 27 सितंबर को फोर्टिस अस्पताल मोहाली रेफर किया गया था और शनिवार दोपहर के करीब बेहद गंभीर हालत में उन्हें क्रिटकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया। हादसे में उनके सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं हैं और काफी खून बहा है। इसके अलावा हादसे की चपेट में आने से राजवीर जवंदा के हार्ट पर भी असर पड़ा है, साथ ही अन्य कुछ अंग भी प्रभावित हुए हैं। राजवीर जवंदा के इलाज में फोर्टिस अस्पताल मोहाली के साथ PGI और अन्य एक्सपर्ट डॉक्टरों की भी मदद ली जा रही है।

बाइक राइड के दौरान हुआ हादसा

पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के साथ 27 सितंबर को सुबह यह भयानक हादसा तब हुआ, जब वह हिमाचल में बाइक राइड पर निकले हुए थे। इस बीच बद्दी में अचानक से एक बोलेरो के साथ उनकी बाइक की टक्कर हुई। हादसा इतना जबरदस्त और भीषण था कि राजवीर जवंदा का सिर सीधा इस हादसे की चपेट में आया और वह वहीं बेसुध हो गए। हादसे के बाद राजवीर जवंदा को पहले नजदीकी सिविल अस्पताल ले जाया गया था। लेकिन हालत बहुत गंभीर देखते हुए उन्हें तत्काल मोहाली फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया।