पंजाब CM मान से मिले गवर्नर गुलाब चंद कटारिया; उन्हें बताया- PM ने आपके स्वास्थ्य की जानकारी मांगी, केंद्र के पैकेज पर ये बयान

Punjab Governor met CM Bhagwant Mann in Mohali Fortis Hospital
Punjab Governor met CM Mann: पंजाब के सीएम भगवंत मान तबीयत खराब होने के चलते पिछले लगभग 6 दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। यहां लगातार उनका इलाज चल रहा है और उनकी सेहत में सुधार भी है। इस बीच पंजाब गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने सीएम मान का हाल जाना है। वह बुधवार सुबह सीएम भगवंत मान से मुलाकात करने के लिए फोर्टिस अस्पताल पहुंचे। उनके साथ पंजाब के डीजीपी गौरव यादव और अन्य अधिकारी और नेता मौजूद रहे।
CM को बताया- PM ने आपके स्वास्थ्य की जानकारी मांगी
गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीएम भगवंत मान से मिलने के दौरान उन्होंने उन्हें बताया कि प्रधानमंत्री ने बीते कल अपने पंजाब दौरे के दौरान उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मांगी थी। गवर्नर कटारिया ने कहा कि, सीएम मान की सेहत को लेकर पीएम ने चिंता जताई थी और उन्होंने सीएम से मिलने को भी कहा था। फिलहाल सीएम भगवंत मान की स्वास्थ्य स्थिति अब पहले से बेहतर है। वह धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
पंजाब गवर्नर का केंद्र के पैकेज पर बयान
मीडिया से बातचीत के दौरान गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने प्रधानमंत्री द्वारा पंजाब को दिए गए राहत पैकेज को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरी स्थिति का आकलन करने के बाद पंजाब को और राहत प्रदान करती रहेगी। प्रधानमंत्री ने मुझे आश्वासन दिया है कि वे पंजाब को अधिकतम सहायता प्रदान करेंगे। यानि गवर्नर का कहना था कि नुकसान के आकलन अनुसार आने वाले समय में केंद्र से पंजाब को और पैसों की मदद मिल सकती है।
आज प्रातः पठानकोट से चंडीगढ़ लौटते समय मैंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। यद्यपि जलस्तर घटने लगा है, फिर भी मकानों और फसलों को हुआ नुकसान अत्यंत व्यापक है। केंद्र सरकार, राज्य सरकार के साथ मिलकर प्रभावित जनता की तकलीफ़ें दूर करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। pic.twitter.com/gr6s449g2c
PM ने पंजाब को दिए 1600 करोड़ रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ ग्रस्त पंजाब के लिए 1600 करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है। जल्द ही ये राशि पंजाब को जारी की जाएगी। जो कि केंद्र से पंजाब को आपदा कोष में पहले से मिले 12000 करोड़ के अतिरिक्त है। हालांकि, AAP सरकार का कहना है कि, पीएम का राहत पैकेज पंजाब के लिए मजाक है। पंजाब के व्यापक नुकसान को देखते हुए 1600 करोड़ रुपये कुछ भी नहीं हैं। आप सरकार ने कहा कि, पंजाब अपने 60 हजार करोड़ के अलावा 20 हजार करोड़ रुपये का विशेष राहत पैकेज मांग रहा था।
Conducted an aerial review of the floods in Punjab. Authorities are working round the clock, assisting those impacted. Our thoughts are with the people in this challenging time. pic.twitter.com/NXxbCoHQXS
बाढ़ आपदा में अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत
पंजाब में भयानक बाढ़ ने ऐसा कोहराम मचा दिया है कि हालात बेहद खराब हो रखे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में बारिश और बाढ़ के कहर से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 1 अगस्त से 8 सितम्बर तक का यह आकंडा है। मौतों के मामले में अमृतसर और होशियारपुर सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां सबसे ज्यादा 7 मौतें दर्ज की गईं हैं। इसके अलावा अलग-अलग जिलों में 3.5 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. जबकि 23 हजार से ज्यादा लोगों को अब तक सुरक्षित बचाया गया है।
पानी में डूबे 23 जिलों के 2000 से ज्यादा गांव
बता दें कि लगभग पूरा पंजाब ही भयावह बाढ़ का सामना कर रहा है। सतलुज, ब्यास और रावी जैसी नदियों के उफान पर आने से पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट, कपूरथला, मोगा, तरनतारन, फाजिल्का, फिरोजपुर, अमृतसर और होशियारपुर समेत सभी 23 जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं और इन जिलों के 2000 से ज्यादा गांव पूरी तरह से जलमग्न हो रखे हैं। यानि पानी में डूबे हुए हैं। हालात इस कदर खराब हैं कि लोगों के घरों में पानी भर चुका है। कई परिवार और लोग जहां के तहां फंस गए हैं। उन्हें राशन-पानी और रहने के लिए जूझना पड़ रहा है। इस बीच पंजाब की भगवंत मान सरकार लागतर बाढ़ पीड़ित लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रही है।