IAS अधिकारियों के तबादले; दिल्ली में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, DANICS अफसर भी बदले गए, अब किसकी कहां पोस्टिंग, लिस्ट

Delhi Government Transfers IAS And DANICS Officers List
Delhi IAS Transfers: दिल्ली सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। राजधानी में एजीएमयूटी कैडर के IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 2003 बैच की आईएएस नंदिनी पालीवाल को आयुक्त (व्यापार एवं कर) के कार्यभार के अलावा सचिव (सर्विसेज) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं 2018 बैच के आईएएस शैलेंद्र सिंह परिहार को विशेष सचिव, वित्त एवं योजना के पद से ट्रांसफर कर उपायुक्त (शाहदरा), राजस्व विभाग के पद पर पोस्ट किया गया है।
इसी तरह दो अन्य आईएएस अधिकारियों की भी बदली हुई है। जबकि 3 अन्य ट्रेनी आईएएस अधिकारियों को ट्रेनिंग पूरी खत्म होने के बाद उन्हें पोस्टिंग दी गई है। IAS अधिकारियों के साथ-साथ DANICS कैडर के अफसर भी इधर से उधर किए गए हैं। 16 दानिक्स अधिकारियों के तबादले हुए हैं। नीचे पूरी लिस्ट देखी जा सकती है कि किस अफसर को अब किस पद पर और कहां पोस्टिंग दी गई है।