पंजाब के अमृतसर में एनकाउंटर; पुलिस और लखबीर लांडा गैंग के गैंगस्टर में मुठभेड़, कई राउंड गोलीबारी, हत्या के मामले में शामिल था

Amritsar Police Gangster Encounter Crime Breaking News

Amritsar Police Gangster Encounter Crime Breaking News

Amritsar Encounter: पंजाब के अमृतसर में पुलिस और एक गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है। इस बीच दोनों तरफ से कई राउंड गोलीबारी हुई। जिसके बाद पुलिस ने गैंगस्टर को काबू करने में सफलता हासिल कर ली। पकड़ा गया गैंगस्टर नामी लखबीर लांडा गैंग का गुर्गा बताया जा रहा है। वह हत्या के एक मामले में शामिल था। जिसमें अमृतसर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। हालांकि गैंगस्टर के खिलाफ और भी कई मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की छानबीन और पूछताक्ष कर रही है।

10 दिन के भीतर दूसरी बार मुठभेड़

अमृतसर में 10 दिन के भीतर यह दूसरी बार पुलिस मुठभेड़ है। इससे पहले हाल ही में 20 अगस्त को पुलिस और एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। गोली लगने के बाद बदमाश को काबू कर लिया गया था। यह बदमाश लोगों को धमकाकर उनसे फिरौती मांगता था। जहां ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने इसे दबोचने की कोशिश की तो घेराबंदी के दौरान इसने पुलिस टीम पर गोलीबारी कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ हो गई।

CM मान के निर्देशों के चलते एक्शन

बता दें कि सीएम भगवंत मान के सख्त निर्देशों के चलते पंजाब में लगातार पुलिस एक्शन मोड में है और इस क्रम में बदमाशों के साथ आएदिन मुठभेड़ होते हुए देखी जा रही है। पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में मुठभेड़ के दौरान अब तक कई बदमाशों को काबू किया जा चुका है। कुछ बदमाश पुलिस की गोली से ढेर भी हो चुके हैं। सीएम मान का कहना है कि पंजाब में अपराध के खिलाफ उनकी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।