पंजाब में IAS-PCS अधिकारियों के तबादले; कई अफसरों की जिम्मेदारी बढ़ी, कईयों के चार्ज बदले, यहां फटाफट देखिए सरकार का ऑर्डर

Punjab IAS-PCS Officers Transfers And Many Gets Additional Charges
Punjab IAS officers: पंजाब में पुलिस और प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। वहीं फेरबदल के इस क्रम में अब 9 IAS-PCS अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। कई अधिकारी ऐसे हैं, जिन्हें उनके वर्तमान कार्य के साथ अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। जबकि कई अधिकारियों के कार्यभार में बदलाव किया गया है। यहां नीचे फटाफट देखिए सरकार का ऑर्डर...