पंजाब में IPS अफसरों के तबादले; चंडीगढ़ SSP रहे कुलदीप चहल अब DIG पटियाला रेंज, नीलांबरी जगदाले DIG काउंटर इंटेलिजेंस

Punjab IPS Officers Transfers IPS Kuldeep Singh Chahal Nilambari Jagadale

Punjab IPS Officers Transfers IPS Kuldeep Singh Chahal Nilambari Jagadale

Punjab IPS Transfers: पंजाब पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने IPS अफसरों के तबादले किए हैं। 8 आईपीएस अफसर अब नई ज़िम्मेदारी संभालेंगे। जारी आदेश के मुताबिक, IPS नीलांबरी जगदाले को अब DIG काउंटर इंटेलिजेंस लगाया गया है। वह अभी DIG लुधियाना रेंज की ज़िम्मेदारी संभाल रहीं थीं। नीलांबरी चंडीगढ़ SSP भी रह चुकी हैं।

वहीं नीलांबरी जगदाले की जगह अब IPS सतींदर सिंह को DIG लुधियाना रेंज लगाया गया है। वह अभी डीआईजी बार्डर रेंज अमृतसर थे। अब आईपीएस नानक सिंह डीआईजी बार्डर रेंज की ज़िम्मेदारी संभालेंगे। इसके अलावा IPS कुलदीप चहल अब DIG पटियाला रेंज बनाए गए हैं। चहल चंडीगढ़ SSP भी रह चुके हैं। वहीं IPS गुरमीत चौहान को DIG AGTF लगाया गया है। नीचे विस्तार से अफसरों की सूची देखिए

आदेश

Punjab IPS Officers Transfers IPS Kuldeep Singh Chahal Nilambari Jagadale