योगा फेडरेशन द्वारा फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर का शुभारंभ

Physiotherapy and Rehabilitation Center

Physiotherapy and Rehabilitation Center

अंबाला कैंट: Physiotherapy and Rehabilitation Center: योगा फेडरेशन  ने आज अपने कार्यालय लाल कोठी हाउसिंग बोर्ड अंबाला छावनी में भरे पानी से गुजर कर फिजियोथैरेपी एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर को शुरू किया। 

अधिक जानकारी देते हुए  प्रधान राजिंदर विज ने बताया कि इस केंद्र का उद्घाटन आज एसडीएम अंबाला कैंट श्री सतेंद्र शिवाच द्वारा किया जाना था लेकिन भारी बारिश के कारण हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चारो तरफ हुए जल भराव की वजह से इस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा और बड़े ही साधारण तरीके से सेंटर में मनोनीत किए गए दोनों डॉक्टरों को फूल माला पहनकर विधिपूर्वक सेंटर का चार्ज दिया गया ताकि आज से सेंटर की फिजियोथेरेपी की सारी सुविधा आम जनता को मिल सके।

फेडरेशन के सचिव अश्विनी जैन ने बताया बताया कि फिजियोथैरेपी सेंटर में डॉक्टर निखिल कुमार एवं डॉक्टर स्वाति शर्मा अपनी सेवाएं प्रदान करनी शुरू कर दी है जिसका लाभ आज से रोगी उठा सकते हैंI  

यहां पर लोगों को बहुत ही कम शुल्क पर फिजियोथैरेपी की विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाएगी। नई और आधुनिक मशीनों के द्वारा दोनो डॉक्टरों के द्वारा यहां पर फिजियोथैरेपी के द्वारा विभिन क्षतिग्रस्त अंगों का इलाज किया जाएगा l यह सुविधा सुबह 9 से 1 और शाम को 5 से 7 बजे तक उपलब्ध कराई जाएगी

वर्किंग प्रेसिडेंट सुनीता अरोड़ा ने बताया कि इससे पहले योगा फेडरेशन ने फरवरी में आयुष के साथ मिल कर एक आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी व स्वस्थ वेलनेस सेंटर भी इसी कार्यालय में आयुष विभाग की एक डॉक्टर और योगा फेडरेशन के  तीन आयुर्वेदिक डॉक्टर फ्री फरवरी से सेवाएं प्रदान कर रहें है। जिसमें ओपीडी के दिन 150 से लेकर 200 मैरिज इस  अस्पताल की फ्री सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।  

गौरतलब है कि इस स्वास्थ्य कल्याण केंद्र में मरीजों को प्रमार्श और आयुर्वेदिक दवाई मुफ्त में उपलब्ध कराई जा रही है। पंचकर्म के अंतर्गत इस वैलनेस सेंटर में मसाज, स्टीम बाथ, शिरोधारा, जल नीति और जोंक विधि से भी लोगों का इलाज किया जाता है।

इस मौके पर योगा फेडरेशन के कार्यकारिणी के सदस्य उप प्रधान नीरज जैन , नरेश भारद्वाज, सुनीता अरोड़ा, कमलप्रीत कौर, अश्विनी जैन, लोकेश दत्त, राजेश,  नीरू अग्रवाल, रिम्पी, और भाजपा नेता सतपाल ढल, रिम्पी ठुकराल और नंदी अग्रवाल आदि  उपस्थित थे।