Punjab University VC Renu Vig on Governance Reforms

PU में नेशनल एजूकेशन पॉलिसी के तहत केंद्र सरकार और चांसलर ऑफिस की ओर से किए जा रहे गवर्नेंस रिफॉर्म्स- VC रेनु विग

Punjab University VC Renu Vig News

Punjab University VC Renu Vig on Governance Reforms

Punjab University VC Renu Vig: नेशनल एजूकेशन पॉलिसी के अनुरूप केंद्र सरकार और चांसलर ऑफिस की ओर से गवर्नेंस रिफॉर्म्स किये जा रहे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन इसी लाइन पर आगे बढ़ रहा है, ये कहना है पंजाब यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो.रेनु विग का। बुधवार को गोल्डन जुबली हॉल में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी।

हाईकोर्ट में पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट स्ट्रक्चर को लेकर चल रहे मामले और इससे यूनिवर्सिटी के रूटीन कामकाज में रुकावट को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में वाइस चांसलर प्रो. रेनु विग ने कहा है कि यूनिवर्सिटी की ओर से बुधवार को कोर्ट में एप्लीकेशन देकर स्टे हटाने की रिक्वेस्ट दी जा रही है ताकि यूनिवर्सिटी के रोजाना कामकाज में किसी तरह का व्यावधान न पड़े। हरियाणा की पंजाब यूनिवर्सिटी में हिस्सेदारी और पंजाब की ना नुकर को लेकर रेनु विग ने कहा कि इस मसले पर उनसे कुछ नहीं पूछा गया। विभिन्न सरकारों के स्तर पर ही यह मुद्दा चल रहा है। इसकी एक-दो बैठक जरूर हुई लेकिन फिलहाल यह मुद्दा पूरी तरह से ठप है।

नैक ग्रेडिंग में इजाफा सबसे बड़ी उपलब्धि

रेनु विग ने अपने एक साल की उपलब्धियों बारे जानकारी देते हुए कहा कि नैक ग्रेडिंग में यूनिवर्सिटी को बढिय़ा रैंकिंग मिली, यह उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि है। हर पैरामीटर पर यूनिवर्सिटी की रैंकिंग में सुधार हुआ है जो आगे भी जारी है। पीयू जिस आन-बान और शान के लिये जानी जाती थी, उसका वह रुतबा दोबारा बरकरार किया जाएगा। नेशनल एजूकेशन पॉलिसी का पंजाबयूनिवर्सिटी में सफल क्रियान्वयन हुआ। इससे जुड़े कालेजों में भी जल्द ही नीति लागू करने को कार्रवाई होगी। पीयू में रीजनल मीट व वीसी कान्फ्रेंस का सफल आयोजन हुआ।

एल्यूमनी कार्पस फंड का टारगेट 100 करोड़

पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एल्यूमनी कार्पस फंड में 100 करोड़ एकत्र करने का टारगेट रखा है। लक्ष्य को पूरा करने के लिये जोरशोर से प्रयास भी शुरू कर दिये गए हैं। कार्यक्रम के लिये यूनिवर्सिटी से पढ़ चुके देश-विदेश से कुल 1500 एल्यूमनी ने रजिस्ट्रेशन कराया है जिसमें से 700 ने अब तक आने की कनफर्मेशन करा दी है। इसमें 25 एल्यूमनी विदेश से आ रहे हैं। यूनिवर्सिटी से जुड़ी रही कई ऐसी हस्तियों को भी निमंत्रण दिया गया है जो विभिन्न प्रोजेक्ट्स के लिये मोटा फंड दे सकते हैं। अपने अल्मा मैटर के लिए कई एल्यूमनी फंड देने के इच्छुक भी हैं। एवन साइकिल के श्री पाहवा ने पंजाब यूनिवर्सिटी प्रशासन को कहा है कि वह उस प्रोजेक्ट का एक कंक्रीट प्रपोजल दें जिसके लिये उन्हें फंड की जरूरत है।

पंजाब यूनिवर्सिटी के एल्यूमनस जो इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, उसमें डॉ. किरण बेदी, डॉ. अजय सूद, डॉ. अजय वर्मा, यूबीएस से पढ़े ओसवाल ग्रुप के मालिक और कैमिस्ट्री विभाग की एल्यूमनस डॉ. सुनिती शर्मा सहित अन्य कई हस्तियां कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। केमिकल इंजीनियरिंग के पॉयलट प्लांट के लिए भी विभाग के एल्यूमनस रकम देेने को तैयार हैं।

क्यों पड़ी फंड मांगने की जरूरत

पंजाब यूनिवर्सिटी बीते कुछ सालों से आर्थिक संकट से जूझ रही है। केंद्र व पंजाब सरकार से यूनिवर्सिटी प्रशासन कई बार निर्धारित शर्तों के अनुरूप हर साल के फंड देने की पेशकश कर चुका है। तय नियमों के मुताबिक पंजाब यूनिवर्सिटी को 60 प्रतिशत ग्रांट केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत ग्रांट पंजाब सरकार की ओर से देने का प्रावधान है। पंजाब सरकार बीते कई साल से 40 प्रतिशत की बजाय महज 10 प्रतिशत फंडिंग ही यूनिवर्सिटी को कर रही है। पंजाब सरकार ने हाल ही में पंजाब यूनिवर्सिटी की सालाना ग्रांट में 50 करोड़ रुपये देने का पत्र यूनिवर्सिटी प्रशासन के पास भेजा लेकिन उसमें साथ ही एक शर्त जोड़ दी।

शर्त यह है कि पंजाब सरकार तभी अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये सालाना देगी, अगर केंद्र सरकार भी 50 करोड़ रुपये दे। पंजाब यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर रेनु विग ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अभी पंजाब सरकार केवल 10 प्रतिशत ग्रांट ही दे रही है, हालांकि मिलनी तो 40 प्रतिशत चाहिए। केंद्र सरकार फिलहाल 90 प्रतिशत तक ग्रांट दे रही है। सातवें पे कमीशन के प्रारुप के अनुसार ग्रांट एनहांसमेंट के लिये केंद्र सरकार को लिखा गया है। केंद्र से 50 करोड़ की राशि इस ऐवज में मांगी गई है। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय से यह मांग यूजीसी के पास भेज दी गई है। यूजीसी के फाइनेंस सेक्शन के पास फिलहाल यह लंबित है.

रेनु विग ने बताया कि अभी पीयू को कुल 750 करोड़ रुपये की सालाना ग्रांट मिलती है। सैलरी व पेंशन पर ही 80 प्रतिशत हिस्सा निकल जाता है। वर्ष 2017 में तय हुआ था कि 1:1.1 के अनुपात अनुसार टीचिंग की 1378 और नॉन टीचिंग की 1545 पोस्टें खाली हैं जिन्हें भरने पर रजामंदी बनी थी। जल्द ही जरूरत के मुताबिक नये साल में चरणों में भर्ती की जाएगी।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ करेंगे शिरकत

पंजाब यूनिवर्सिटी की आगामी शनिवार को एल्यूमनी मीट होने जा रही है। इसमें देश के उपराष्ट्रपति और यूनिवर्सिटी के चांसलर जगदीप धनकड़ बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर रहे हैं। पंजाब के चीफ मिनिस्टर भगवंत सिंह मान भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

रिपोर्ट- साजन शर्मा