पटियाला में सड़क पर हिंसा का नंगा नाच: लहरी तलवारें, हुआ पथराव, पुलिस को चलानी पड़ी गोली, इधर SHO का हाथ काटे जाने की खबर पर DC का आया ट्वीट

पटियाला में सड़क पर हिंसा का नंगा नाच: लहरी तलवारें, हुआ पथराव, पुलिस को चलानी पड़ी गोली, इधर SHO का हाथ काटे जाने की खबर पर DC का आया ट्वीट

Punjab Patiala Violence

Punjab Patiala News

Punjab Patiala News : पंजाब के पटियाला में आज हिंसा का नंगा नचा देखने को मिला| बीच सड़क तलवारें लहराई गईं, पथराव किया गया| देखते ही देखते स्थिति इसकदर बिगड़ने लगी कि आखिर में पुलिस को हवा में गोली तक चलानी पड़ गई| बतादें कि, पटियाला में इस हिंसा को शांत करने के लिए भारी पुलिस फ़ोर्स मौजूद थी| फिलहाल, इस हिंसात्मक घटनाक्रम के बाद पटियाला में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है| हालांकि, बताया जा रहा है कि पहले से अब स्थिति काफी हद तक कंट्रोल में है|

मामला क्या था?

मिली जानकारी के अनुसार, पटियाला में शिव सेना के लोगों द्वारा खालिस्तानी विरोधी मार्च निकाले जाने के चलते माहौल गरमा गया| शिव सेना के इस मार्च का सिख संगठन के लोगों द्वारा विरोध किया गया और बाद में दोनों पक्षों में तनाव उमड़ गया| जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प की तस्वीर पैदा हो गई|

SHO का हाथ काटे जाने की खबर पर DC का आया ट्वीट ....

परियाला में दोनों पक्षों की झड़प में जहां एक तरफ पुलिस पर पथराव की खबर आई तो वहीं दूसरी तरफ यह खबर तेजी से फैलने लगी कि इस हिंसा में सिख संगठन द्वारा एक SHO का हाथ काट दिया गया है| हालांकि, यह खबर बेबुनियाद निकली|

डीसी पटियाला ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कुछ वेब चैनल पटियाला में 'प्रदर्शनकारियों द्वारा एसएचओ का हाथ काटने' की खबरें चला रहे हैं जो निराधार हैं| इस तरह की अफवाहों से बचना चाहिए। डीसी पटियाला ने आगे ट्वीट कर कहा सभी से अनुरोध है कि वे अप्रमाणित समाचारों/सोशल मीडिया फॉरवर्ड्स के झांसे में न आएं| स्थिति नियंत्रण में है और लगातार निगरानी की जा रही है। शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं।

डीसी पटियाला की अपील ....

वहीं, साथ ही डीसी पटियाला ने शांति बनाये रखने की अपील की| डीसी पटियाला की तरफ से ट्वीट कर कहा गया कि शांति और सद्भाव हमारे सभी धर्मों और उनके मूल लोकाचार के केंद्र में है। अगर कोई विवाद या गलतफहमी है, तो उसे बातचीत से सुलझाना जरूरी है। सभी भाइयों और बहनों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील है।

सीएम भगवंत मान का आया ट्वीट ....

इधर, सूबे के सीएम भगवंत मान ने भी पटियाला में इस हिंसा की खबर ली है| मान ने ट्वीट करते हुए कहा - ''पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है. हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे। पंजाब की शांति और सद्भाव अत्यंत महत्वपूर्ण है''।