Punjab का नया एडवोकेट जनरल (AG) अब कौन? देखिये किस सीनियर एडवोकेट को मिल रही यह बड़ी जिम्मेदारी... पढ़ें खबर

Punjab का नया एडवोकेट जनरल (AG) अब कौन? देखिये किस सीनियर एडवोकेट को मिल रही यह बड़ी जिम्मेदारी... पढ़ें खबर

Punjab New AG after Anmol Ratan Sidhu resigns

Punjab New AG after Anmol Ratan Sidhu resigns

Punjab New AG after Anmol Ratan Sidhu resigns : पंजाब के एडवोकेट जनरल (AG) डॉ. अनमोल रतन सिद्धू (AG Anmol Ratan Sidhu) ने इस्तीफा दिया है| जिसके बाद यह चर्चा तेज है कि यह बड़ी जिम्मेदारी अब कौन संभालेगा? दरअसल, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि अनमोल रतन सिद्धू के इस्तीफे के बाद अब सीनियर एडवोकेट विनोद घई को यह पद दिया जाएगा|

निजी कारण से दिया इस्तीफा....

बतादें कि, डॉ. अनमोल रतन सिद्धू (Anmol Ratan Sidhu) ने इस्तीफे के पीछे निजी कारण बताया है| बतादें कि, पंजाब में मार्च 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद सीएम भगवंत मान ने सीनियर एडवोकेट अनमोल रतन सिद्धू को राज्य के नए एडवोकेट जनरल (AG) की जिम्मेदारी सौंपी थी|

19 मार्च को औपचारिक तौर पर अनमोल रतन सिद्धू की पंजाब के एडवोकेट जनरल (AG) के पद पर नियुक्ति हुई थी| वहीं, मान सरकार द्वारा एडवोकेट जनरल बनाये जाने पर अनमोल रतन सिद्धू ने भी एक बड़ा ऐलान किया था| सिद्धू ने कहा था कि, वह सिर्फ 1 रुपया सैलरी लेंगे| बाकि की सैलरी दान करेंगे|