पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को मिले दस स्थाई जज

पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को मिले दस स्थाई जज

Punjab-Haryana High Court

Punjab-Haryana High Court

चंडीगढ़। Punjab-Haryana High Court: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को दस स्थाई जज मिल गए हैं। केंद्रीय विधि मंत्रालय द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। कैबिनेट मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल के अनुसार भारत के संविधान द्वारा प्राप्त शक्ति का प्रयोग करते हुए, भारत के राष्ट्रपति, भारत के चीफ जस्टिस से परामर्श के बाद, अतिरिक्त न्यायाधीशों को हाईकोर्ट में स्थायी न्यायाधीशों के रूप में नियुक्त करते हैं। केंद्रीय मंत्री ने सभी 13 न्यायाधीशों के नाम घोषित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

इन सभी अतिरिक्त न्यायाधीशों को इससे पहले दो साल की अवधि के लिए नियुक्त किया जाता है। दो साल पूरे होने के बाद इन्हें न्यायाधीश या जिसे आम बोलचाल की भाषा में ‘स्थायी न्यायाधीश’ कहा जाता है, के रूप में पदोन्नत किया जाता है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के लिए कुलदीप तिवारी, गुरबीर सिंह, दीपक गुप्ता, अमरजोत भट्टी, रितु टैगोर, मनीषा बतरा, हरप्रीत कौर जीवन, सुखविंदर गौर, संजीव बेरी और विक्रम अग्रवाल को चुना गया है और स्थायी न्यायाधीशों की श्रेणी में इन्हें रखा गया है।

यह पढ़ें:

प्रशासन ने डीसी रेटों में किया इजाफा

नगर निगम में एफ एंड सीसी के चुनाव एवं विभिन्न एजेंडों को लेकर इंडिया गठजोड़ द्वारा बनाई गई रणनीति

अनुराग ठाकुर कल चंडीगढ़ से प्रोजेक्ट खेलो इनिडा राइजिंग टैलेंट आइडेंटिफिकेशन (कीर्ति) योजना का करेंगे शुभारंभ