लखीमपुर कूच करेंगे पंजाब-हरियाणा के किसान
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

लखीमपुर कूच करेंगे पंजाब-हरियाणा के किसान

लखीमपुर कूच करेंगे पंजाब-हरियाणा के किसान

लखीमपुर कूच करेंगे पंजाब-हरियाणा के किसान

चंडीगढ़, 17 अप्रैल। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचलने के खिलाफ किसान संगठन फिर से एकजुट हो गए हैं। गवाहों को धमकाने के खिलाफ भडक़े हरियाणा व पंजाब के किसानों ने लखीमपुर कूच का ऐलान कर दिया है। तीन राज्यों के किसान नेता 24 अप्रैल को लखीमपुर खीरी पहुंचकर विरोध दर्ज करवाएंगे।
चंडीगढ़ में रविवार को हुई बैठक के बाद किसान नेता मनजीत राय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि लखीमपुर घटना में निर्दोष किसानों पर गाडिय़ां चढ़ा दी गई थी। किसानों को शहीद कर दिया गया था। शहीद किसानों के परिजनों को इंसाफ दिलवाने और आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। इस कांड के गवाहों को धमकाया जा रहा है। इसलिए इन गवाहों को मिलने के लिए किसानों का प्रतिनिधिमंडल लखीमपुर खीरी जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ के किसान शामिल होंगे।
किसान नेता मनजीत राय ने कहा कि लखीमपुर खीरी जाने के लिए किसान यूनियन 24 अप्रैल को अंबाला में जीटी रोड स्थित गुरुद्वारा मंजी साहिब में इकट्ठा होंगी। इसके बाद इक्कठे होकर लखीमपुर रवाना होंगे।