Punjab Gangster Encounter Near Batala: बटाला के नजदीक एनकाउंटर में गैंगस्टर गिरफ्तार, पुलिस को बड़ी सफलता

करीब 3 घंटे, ताबड़तोड़ 60 राउंड फायरिंग... पंजाब में गैंगस्टर और पुलिस के बीच एनकाउंटर का आ गया फाइनल अपडेट

Punjab Gangster Encounter Near Batala

Punjab Gangster Encounter Near Batala

Punjab Gangster Encounter Near Batala : पंजाब के गुरदासपुर जिले के बटाला के नजदीक स्थित गांव कोटला के पास खेतों में पुलिस और एक गैंगस्टर के बीच चल रहा एनकाउंटर अब खत्म हो गया है| एनकाउंटर खत्म होने के साथ पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है| गैंगस्टर को दबोच लिया गया है| पुलिस की गोलीबारी में गैंगस्टर को गोली भी लगी है| वहीं उक्त गैंगस्टर की पहचान रंजोत सिंह उर्फ़ बबलू के रूप में बताई जाती है| गैंगस्टर बबलू के पास से 2 हथियार भी बरामद किए गए हैं। बटाला SSP सतिंदर सिंह ने एनकाउंटर को लेकर विस्तृत जानकारी दी है|

यह पढ़ें - देखें पंजाब में CM मान ने क्या खुशखबरी दी?

करीब 3 घंटे, ताबड़तोड़ 60 राउंड फायरिंग

बटाला SSP सतिंदर सिंह ने बताया कि, सूचना के आधार पर पुलिस गैंगस्टर बबलू को पकड़ने के लिए पहुंची थी लेकिन इस दौरान इसने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की| वहीं जब इसने चारो तरफ से अपने-आप को पुलिस से घिरा हुआ पाया तो फिर यह गोलीबारी करने लगा| जहां यह देखते हुए हमारी तरफ से भी कड़ी जवाबी कार्रवाई की गई|

SSP सतिंदर सिंह ने बताया कि, करीब 3 से 4 घंटे पुलिस और खेतों में छिपे गैंगस्टर बबलू के बीच एनकाउंटर चला| इस बीच गैंगस्टर ने पुलिस पर 25-30 राउंड फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी करीब 30-40 राउंड फायरिंग की। इस हिसाब से दोनों ओर से तकरीबन 60 राउंड फायरिंग की गई| हालांकि, इस गोलीबारी में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। गैंगस्टर को जरूर गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है| वहीं, एसएसपी ने जानकारी दी है कि, गैंगस्टर बबलू के खिलाफ 6 अलग-अलग मामले दर्ज हैं।

सरेंडर करने की अपील की, मगर नहीं माना

SSP सतिंदर सिंह ने बताया कि, खेतों में छिपकर गोलीबारी कर रहे गैंगस्टर बबलू से कई बार पुलिस ने सरेंडर करने की अपील की| मगर वह नहीं माना और गोलियां चलाता रहा| जिसके बाद पंजाब पुलिस के कमांडोज भी पूरी तरह से तत्पर हो गए| पंजाब पुलिस ने पूरे इलाके को शुरू से ही घेर रखा था| आखिर खेत में छिपे गैंगस्टर बबलू को पकड़ने के लिए हमने दूरबीन और ड्रोन के जरिए सर्च ऑपरेशन किया और इससे पुलिस को कामयाबी हासिल हो गई|

यह पढ़ें- महाराष्ट्र के नासिक में 'काल' का भयावह मंजर: बस में बैठे 11 लोग जिंदा जले, अकड़ गए शरीर के अंग-अंग, ट्रक से टक्कर के बाद लगी भीषण आग

मूसेवाला हत्याकांड के बाद से पंजाब पुलिस एक्टिव

सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस गैंगस्टरों पर बेहद सख्ती और सक्रियता दिखा रही है| पंजाब पुलिस द्वारा गैंगस्टरों की धरपकड़ की जा रही है| हाल ही में पंजाब पुलिस ने अमृतसर के नजदीक मूसेवाला हत्याकांड के दो गैंगस्टरों को एनकाउंटर में मार भी गिराया था|

यह पढ़ें - BJP Candidates Announced: भाजपा ने हरियाणा सहित इन 3 राज्यों में उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए, ये रही पूरी लिस्ट