अर्थ प्रकाश / जीपी सिंह / मनिंदर मनौली
जीरकपुर । स्थानिक सैनी व्यवहार फेस -4 में एक बिल्डर द्वारा कालोनी के नजदीक बहते बरसाती नाले को बंद कर कालोनी काट दी है ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सैनी व्यवहार फेस 4 में एक बिल्डर ने बरसाती नाले पर कब्जा कर लिया है इतना ही नही बिल्डर ने वहां पर बिना नक्शा पास करवाए मकान बनाने भी शुरू कर दिए हैं । इसके इलावा बिल्डर ने वहां लगे सरकारी पेड़ों को भी काट दिया है ।
लोगों का कहना है कि इस कार्य तीन से चार विभागों द्वारा करवाई की जानी चाहिए थी लेकिन कोई एक भी विभाग बिल्डर के खिलाफ करवाई करने को तैयार नही है । मामले के सबंध में नगर काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी
संदीप तिवारी ने बताया कि उनको पहले भी इस मामले में शिकायत मिली थी। उन्होंने के कहा कि किसी ने भी लिखत शिकायत अभी तक नही दी ।
फिर नजायज निर्माण को देखते हुए मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और जांच के बाद बनती करवाई की जाएगी ।
इस सबंध में ड्रेन विभाग के जेई नरिंदर कुमार ने बताया कि हमे आज ही इस मामले में शिकायत मिली है कल ही इस पे करवाई की जाएगी ।
इस सबंध में बिल्डर से बात करने की कोशिश को तो बार बार फोन करने के बावजूद उन्होंने ने काल नही उठाई ।