पीयू की टीम इनेक्टस को मिला पहला स्थान
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

पीयू की टीम इनेक्टस को मिला पहला स्थान

पीयू की टीम इनेक्टस को मिला पहला स्थान

पीयू की टीम इनेक्टस को मिला पहला स्थान

चंडीगढ़, 27 जून 
 पंजाब विश्वविद्याल की टीम इनेक्टस 33 देशों में अपना आधार रखने वाली कोलगेट-पामोलिव, एक वैश्विक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त गैर-लाभकारी संगठन का एक स्टूडेंट चैप्टर है। इनेक्टस टीम की फैकल्टी एडवाइजर प्रो. सीमा कपूर ने बताया कि 100 से अधिक सदस्यों वाली टीम दुनिया को एक बेहतर, खुशहाल और स्वस्थ जगह बनाने वाली गतिविधियां जारी रखे हुए है। प्रो. कपूर ने बताया कि ओरल हैल्थ और स्वच्छता को बढ़ावा देने पर केंद्रित कोलगेट-पामोलिव 'नो योर ओक्यू चैलेंज' में इनेक्टस की टीम ने फिर से पहले स्थान पर रहकर पंजाब यूनिवर्सिटी का नाम रोशन किया है।  फरवरी 2022 में कोलगेट-पामोलिव द्वारा शुरू की गई इस चुनौती का उद्देश्य लोगों को उनके ओरल हैल्थ के बारे में को समझना और उसे सुधारना था। टीम की उपाध्यक्ष सोनाली ने बताया कि टीम अब इस चुनौती के लिए वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करेगी।  इस चुनौती के तहत कोलगेट पामोलिव और भागीदारों के साथ संयुक्त प्रयासों में टीम ने पीजीआी के दंत चिकित्सा विभाग के डॉक्टरों द्वारा दंत स्वच्छता पर रेडियो टॉक शो और जागरूकता सत्र आयोजित किए।  लाभार्थियों को वीडियो, स्किट आदि के जरिये जागरूक किया गया कि कैसे वे सरल उपायों का उपयोग करके दंत रोगों से बचे रह सकते हैं।  एनजीओ और एनपीओ की मदद से इनेक्टस टीम ने अलग-अलग जगहों पर इसी तरह के आयोजन करके इस उद्देश्य में योगदान दिया। कोलगेट डेंटल किट नया गांव के वंचित परिवारों और विशेष रूप से विकलांग बच्चों के लिए आवासीय घर 'समर्थ' में वितरित किए गए।  टीम की उपाध्यक्ष मीशा ने कहा कि इन समुदायों को स्वस्थ दंत चिकित्सा देखभाल की आदतों को हासिल करने के साधन प्रदान किए गए। टीम इनेक्टस के अध्यक्ष अक्षित कालड़ा ने बताया कि उपलब्धियों के पथ पर आगे बढ़ते हुए टीम ने इनेक्टस नेशनल्स-22 में आईआईटी, शीर्ष बिजनेस और मैनेजमेंट स्कूलों सहित प्रतिष्ठित कॉलेजों में अपना स्थान हासिल किया है। टीम इनेक्टस की कंटेंट हेड दीया बत्रा ने कहा कि सालभर आयोजित सुसंगत और निरंतर आउटरीच गतिविधियों के साथ, टीम को एक बेहतर और अधिक टिकाऊ दुनिया बनाने के लिए प्रेरित किया जाता है।