PU student arrested, foreign funding used to be in the account

PU student arrested, foreign funding used to be in the account : पीयू का छात्र गिरफ्तार, खाते में होती थी विदेशी फंडिंग

Terre-Funding

PU student arrested, foreign funding used to be in the account

PU student arrested, foreign funding used to be in the account : चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University) के एक स्टूडेंट को टेरर फंडिंग (Terror funding) के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड (three days police remand) पर भेज दिया गया। आरोपी की पहचान अर्शदीप वासी भवानीगढ़ जिला संगरूर (Arshdeep Vasi Bhawanigarh District Sangrur) के तौर पर हुई है। वह एमए का छात्र है। उसके खाते में विदेश से आ रहे पैसों के कारण टीम ने उसे पकड़ा। सूत्रों के मुताबिक अर्शदीप विदेश में बैठे लखबीर सिंह लंडा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के सदस्य गोल्डी बराड़ का साथी है। आरोपी को सीक्रेट इन्फॉर्मेशन पर स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया है।

आरोपी गैंगस्टरों का साथ निकला

एसएसओसी (SSOC) को जांच में पता लगा है कि आरोपी अर्शदीप सिंह गैंगस्टर लखबीर लंडा और लॉरेंस गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ का साथी है। आरोपी का नेटवर्क अन्य कितने लोगों से जुड़ा है और वह किस साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे, फिलहाल जांच एजेंसी इसका पता लगाने के प्रयास में जुटी है।

आईएसआई के गुर्गों ने जमा करावाए आरोपी के खाते में पैसे

जांच एजेंसी (Investigative Agency) को पता लगा है कि आईएसआई  के गुर्गों द्वारा अर्शदीप सिंह के बैंक खाते में पैसे जमा कराए जा रहे थे। उसके बैंक खाते की जानकारी के आधार पर ही उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को दुबई, अमेरिका, फिलीपिंस, इटली और अमेरिका में रह रहे मूल रूप से पंजाब निवासी आईएसआई (ISI) के लिए टेरर फंडिंग और हथियारों की सप्लाई (Arms Supply) का काम करने वाले स्लीपर सेल के जरिए टेरर फंडिंग की जा रही थी।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का जिम्मेदार है गोल्डी बराड़ 

आरोपी लखबीर सिंह लंडा पंजाब के जिला मोहाली स्थित इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर (Intelligence Headquarters) पर आरपीजी हमले का मुख्य आरोपी है। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस का साथी गोल्डी बराड़ (Goldi Barar) कनाडा में है। उसने बीते दिनों पंजाब में हुए मर्डर मामलों की जिम्मेदारी भी ली है। गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) की जिम्मेदारी ली थी। उसने इस हत्याकांड को विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला बताया था।

ये  भी पढ़ें .....

ये  भी पढ़ें .....

 

ये  भी पढ़ें .....