Protest against India-Pakistan match in Hisar: हिसार में भारत-पाक मैच का विरोध: ऑपरेशन सिंदूर के हीरो ने सिनेमा हॉल के मालिक से बात कर जताया विरोध

हिसार में भारत-पाक मैच का विरोध: ऑपरेशन सिंदूर के हीरो ने सिनेमा हॉल के मालिक से बात कर जताया विरोध

Protest against India-Pakistan match in Hisar:

Protest against India-Pakistan match in Hisar:

Protest against India-Pakistan match in Hisar:  दुबई में आज होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का हरियाणा के हिसार में विरोध हुआ है। यह विरोध ऑपरेशन सिंदूर के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सार्जेंट भले सिंह ने किया है।

भले सिंह को जब पता चला कि मैच हिसार के सनसिटी सिनेमा हॉल में लाइव दिखाया जाएगा, तो उन्होंने हॉल मालिक से संपर्क किया। उनकी बातचीत का ऑडियो सामने आया है। इस बातचीत में सिनेमा हॉल के मैनेजर करण ने मैच नहीं दिखाने का वादा किया।

राजस्थान के मूल निवासी भले सिंह का परिवार पिछले 35 साल से हिसार के रावलवास खुर्द गांव में रह रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वे वायुसेना की एस-400 यूनिट में लॉन्चर प्रभारी थे। 

10 मई की रात को एक लॉन्चर अधिक मिसाइल फायरिंग से खराब हो गया था। उस समय इसे वहीं छोड़कर बाद में ले जाने का विकल्प था। लेकिन भले सिंह ने चार सैनिकों की टीम के साथ ड्रोन और मिसाइल हमलों के बीच लॉन्चर को मौके पर ही ठीक करने का साहसिक निर्णय लिया।

उन्होंने शांत रहकर लॉन्चर सिस्टम को दुरुस्त किया और उसे सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया। इस कार्य के लिए उन्हें राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार 'मेंशन इन डिस्पैच' से सम्मानित किया गया।