बिग बॉस 16 में लाखों रुपये कमाने के बाद भी मुंबई में बेघर हैं प्रियंका चौधरी, बोलीं- मैं किसी तरह मैनेज कर रही हूं
BREAKING
ब्रह्मलीन हुए जैन मुनि अभय कुमार जी महाराज; चंडीगढ़ में शरीर त्यागा, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, नम हुईं आंखें चंडीगढ़ में तेज रफ्तार Thar का कहर; 2 युवतियों को कुचला, देव समाज कॉलेज के पास यह भीषण हादसा, चालक मौके से भागा हरियाणा IPS पूरन कुमार पंचतत्व में विलीन; भाई और बेटियों ने चिता को दी मुखाग्नि, सुसाइड के 8 दिन बाद हो सका अंतिम संस्कार पहले एयर स्ट्राइक, 12 अफगानियों की मौत, फिर पाकिस्तान में घुसकर तालिबान का हमला, 12 घंटे में क्या क्या हुआ? इंस्टा क्वीन मुस्कान मिश्रा का सियासी करियर खतरे में... सपा ने राष्ट्रीय सचिव पद से हटाया, महंत राजू दास से मुलाकात बना कारण

बिग बॉस 16 में लाखों रुपये कमाने के बाद भी मुंबई में बेघर हैं प्रियंका चौधरी, बोलीं- मैं किसी तरह मैनेज कर रही हूं

Priyanka Chahar Choudhary

Priyanka Chahar Choudhary

नई दिल्ली। Priyanka Chahar Choudhary: बिग बॉस 16 की टॉप 3 फाइनलिस्ट रहीं प्रियंका चाहर चौधरी इस रियलिटी शो(reality show) के बाद काफी पॉपुलर हो चुकी हैं। उनकी फैन फॉलोइंग(fan following) में गजब का इजाफा हुआ है। लोग उनके वीडियो बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं। कुल मिलाकर फैंस उनपर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही वह उन्हें अंकित गुप्ता के साथ जल्द किसी नए शो में देखने के लिए भी बेताब हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह उन्हें घर की तलाश है।

घर की तलाश में हैं प्रियंका / Priyanka is looking for a home

प्रियंका चाहर चौधरी के शाह रुख खान की फिल्म 'डंकी' से डेब्यू करने की चर्चा थी। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बात का खंडन करते हुए इन खबरों पर पूर्णविराम लगा दिया। इसके बाद यह भी चर्चा रही है वह एकता कपूर के 'लॉक अप 2' में देखी जाएंगी। उन्हें इस शो के लिए भी अप्रोच किया गया है। अब ई टाइम्स की खबर के अनुसार, एक्ट्रेस अपने लिए मुंबई में घर ढूंढ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस बात की भी जानकारी शेयर की कि वह जल्द ही अंकित गुप्ता के साथ एक वीडियो एल्बम में नजर आएंगी।

नए प्रोजेक्ट का किया खुलासा / Revealed new project

प्रियंका को बिग बॉस 16 से बाहर निकलने के बाद फैंस का काफी ज्यादा प्यार और प्रसिद्धी मिल रही है। इससे पहले वह चंडीगढ़ी में थीं, जहां 'उडारियां' की शूटिंग हुई थी। अब क्योंकि वह बिग बॉस से बाहर आ गई हैं और यह शो खत्म हो चुका है, ऐसे में इस शहर में उन्होंने अपने लिए घर की तलाश तेज कर ली है। प्रियंका ने कहा, 'मैं ये बोलना चाहती हूं सारे #PriyAnkit फैंस को जो मेरे या अंकित के प्रोजेक्ट के लिए इंतजार कर रहे हैं कि जल्द कुछ आएगा।'

'सिर्फ एक फोन है' / 'Only one phone'

प्रियंका ने कहा कि उनके पास सिर्फ एक फोन है। वह किसी तरह मैनेज कर रही हैं। वह पहले भी मुंबई में रही हैं लेकिन जब से बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं, तब से शहर का माहौल बिलकुल अलग है।

यह पढ़ें:

टॉलीवुड अभिनेता तारक रत्न का हुआ निधन,विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक थे अभिनेता !

जल्द शुरू होगा कंगना का अत्याचारी खेल, कौन होगा इस बार जेलर? अर्चना-शिव की जोड़ी मचाएगी धमाल

BIG BREAKING : स्वरा भास्कर ने रचाई शादी, लोग बोले- भईया से सीधा सैइया