Private schools will not be able to change the uniform of children for three years
BREAKING

Haryana: तीन साल तक बच्चों की वर्दी नहीं बदल सकेंगे निजी स्कूल

Private schools will not be able to change the uniform of children for three years

Private schools will not be able to change the uniform of children for three years

Private schools will not be able to change the uniform of children for three years- हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा है कि अब कोई भी निजी स्कूल एक बार बच्चों की वर्दी का रंग बदलने के बाद तीन साल तक नए रंग की ड्रेस नहीं लगा सकेगा। सभी स्कूलों को सिर्फ एनसीईआरटी की पुस्तकें पढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। वार्षिक शुल्क में भी 10 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी नहीं की जा सकेगी।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से पुस्तकों की बिक्री को रोकने के लिए नीति तैयार करने के निर्देश दिए हैं। पुस्तकों के पेज व कागज की गुणवत्ता के आधार पर कीमत निर्धारित की जाएगी। प्रदेश स्तर पर पुस्तकों के चार्ट बनाकर आमजन को जानकारी दी जाएगी।

शिक्षकों की कमी पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। अगले दो माह में भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके साथ ही हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) के जरिये भी शिक्षकों की भर्ती की जा रही है। वोकेशनल टीचर्स को एचकेआरएनएल के माध्यम से वेतन देने पर शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि शिकायतों के आधार पर यह फैसला लिया गया है। ठेकेदारों द्वारा वोकेशनल टीचर्स को वेतन नहीं दिया जा रहा था।