Prisoner Caught With Drugs in Chandigarh Burail Jail

चंडीगढ़ में पैरोल से लौटे कैदी का कारनामा; जूते में ड्रग्स रखकर जेल पहुंचा, पर होशियारी भारी पड़ गई

Prisoner Caught With Drugs in Chandigarh Burail Jail

Prisoner Caught With Drugs in Chandigarh Burail Jail

Prisoner Caught With Drugs in Chandigarh Burail Jail: चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल में पैरोल से लौटे एक कैदी को होशियारी काफी भारी पड़ गई। कैदी जेल में ड्रग्स लाना चाह रहा था लेकिन उसे गेट पर भी पकड़ लिया गया। उसने जूते में ड्रग्स छिपा रखी थी। कैदी की पहचान विक्रम के रूप में हुई है। जो स्मॉल फ्लैट्स, मलोया का रहने वाला है। विक्रम पहले से ड्रग्स को लेकर NDPS मामले में 10 साल की सजा काट रहा है और अब उसने ऐसा कारनामा कर अपने खिलाफ NDPS में एक और केस दर्ज करा लिया है। वह इसमें भी अब सजा भुगतेगा।

जूते के सोल से गांजा-हेरोइन की बरामदगी

बतादें कि, आरोपी विक्रम ने जूते के सोल में गांजा-हेरोइन की दो पुड़ियां छिपा रखीं थीं। जेल के गेट पर जब विक्रम की सघन तलाशी ली गई तो इसके दाएं पांव के जूते के सोल में से दो पुड़ियां मिलीं। इस दैरान जब इन पूड़ियों को चेक किया गया तो एक में गांजा था और दूसरी पुड़ियां में हेरोइन थी। वहीं जब दोनों का वजन हुआ तो गांजा 37.4 ग्राम निकला और हेरोइन 6.1 ग्राम निकली। आरोपी के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

17 फरवरी को मिली थी पैरोल, 18 मार्च को जेल दोबारा पंहुचा

जानकारी के मुताबिक, आरोपी विक्रम को 17 फरवरी 2023 को एक महीने की पैरोल दी गई थी और उसे 18 मार्च 2023 को जेल में दोबारा से सरेंडर करने को कहा गया था। आरोपी विक्रम 18 मार्च को शाम 6 बजे बुड़ैल जेल पहुंचा तो तलाशी के दौरान उसके जूते में ड्रग्स पाई गई। बतादें कि, विक्रम के खिलाफ सेक्टर 36 थाने में 18 जनवरी, 2019 में NDPS में एक केस दर्ज हुआ था। जिसमें वह 10 साल की सजा काट रहा है।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी