जिले के गांव झुम्पा में प्रस्तावित केंद्रीय पूनी संयंत्र (सीएसपी) व अन्य योजनाओं के लिए ‘मेगा प्रोजेक्ट’ स्थापित करने की तैयारी:खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार

जिले के गांव झुम्पा में प्रस्तावित केंद्रीय पूनी संयंत्र (सीएसपी) व अन्य योजनाओं के लिए ‘मेगा प्रोजेक्ट’ स्थापित करने की तैयारी:खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष मनोज कुमार

Mega Project

Mega Project

सिवानी मंडी/बहल,08 दिसंबर। Mega Project: खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विज़न के अनुसार ‘खादी के विकास और विस्तार’ तथा ‘ग्रामीण कारीगरों के कल्याण और सम्मान’ के लिए देशभर में ‘नए भारत की नई खादी’ का विस्तार किया जा रहा है। इसी विस्तार योजना के अंतर्गत केवीआईसी हरियाणा के भिवानी जिले की सिवानी तहसील के गांव झुम्पा में प्रस्तावित केंद्रीय पूनी संयंत्र (सीएसपी) व अन्य योजनाओं हेतु ‘मेगा प्रोजेक्ट’ स्थापित करने की तैयारी कर रहा है। पिछले लंबे समय से खादी संस्थाएं ‘कॉटन बेल्ट’ भिवानी में सीएसपी की मांग कर रही थीं। बता दें, हरियाणा में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा स्थापित होने वाले ‘मेगा प्रोजेक्ट’ से जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा के लिए अध्यक्ष केवीआईसी श्री मनोज कुमार गुरुवार से हिसार और भिवानी के तीन दिवसीय प्रवास पर हैं। गुरुवार को हरियाणा के हिसार में केवीआईसी के उप कार्यालय की स्थापना के लिए उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की और अनुकूल स्थान को चिन्हित करने का निर्देश दिया। हरियाणा में केवीआईसी का राज्य कार्यालय अंबाला में स्थित है, हिसार में उप कार्यालय बनने से स्थानीय लोगों तक भारत सरकार की योजनाएं पहुंचाने में सहुलियत होगी।  

शुक्रवार को केवीआईसी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने झुम्पा में प्रस्तावित ‘केंद्रीय पूनी संयंत्र’ (सीएसपी) को लेकर केवीआईसी और स्थानीय अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्हें तीव्र गति से कागजी कार्यवाही निपटाने के दिशा-निर्देश जारी किए। एक बयान में उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘आधुनिक भारत की आधुनिक खादी’ नये स्वरूप में विश्व पटल पर लोकप्रिय हो रही है। आधुनिक खादी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए केवीआईसी अपने पुराने संयंत्रों का उन्नतिकरण तथा देश के अलग-अलग हिस्सों में नये संयंत्र स्थापित कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि 2 दिसंबर 2023 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अहमदाबाद में आयोजित माटी कला महोत्सव-2023 के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान केरल के कुट्टूर स्थित नवीनीकृत हाइटेक केंद्रीय पूनी संयंत्र का ऑनलाइन माध्यम से शुभारंभ किया था।  केवीआईसी अध्यक्ष श्री मनोज कुमार के अनुसार हरियाणा के सिवानी के गांव झुंपा में प्रस्तावित केंद्रीय पूनी संयंत्र देश का सबसे आधुनिकतम पूनी संयंत्र होगा। इसकी स्थापना से जहां एक तरफ आस-पास के क्षेत्रों की खादी संस्थाओं को कताई के लिए पूनी मिलने में सहुलियत होगी, वहीं बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध होंगे। 

श्री मनोज कुमार ने आगे बताया कि हरियाणा में स्थापित होनेवाले ‘खादी के मेगा प्रोजेक्ट’ के अंतर्गत बहुउद्देशीय प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की जाएगी जो कारीगरों को व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करने, उनके कौशल विकास को बढ़ावा देने और उनकी विशेषज्ञता को बढ़ाने के लिए समर्पित होगा। 

उन्होंने बताया कि मेगा प्रोजेक्ट’ सजीव प्रदर्शन के साथ खादी शिल्प बाजार स्थापित किये जाएंगे। इसके अंतर्गत पारंपरिक शिल्प कौशल को बढ़ावा देने के लिए पैन इंडिया स्तर पर सजीव प्रदर्शन के माध्यम से खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों को एक मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा।
प्रोजेक्ट में पीपीपी मोड पर क्वार्टर और खादी प्लाजा की स्थापना जिसके तहत क्वार्टर और खादी प्लाजा का निर्माण किया जाएगा, जो राष्ट्रीय राजमार्गों पर सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के तहत खादी प्लाजा पर कारीगरों के द्वारा निर्मित उत्पादों के बिक्री केन्द्रों की स्थापना की जाएगीI

हर्बल-आधारित शहद मधुमक्खी पालन और प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना के अंतर्गत पारिस्थितिक संतुलन और ग्रामीण आजीविका के लिए साधन उपलब्ध कराने के लिए हर्बल-आधारित शहद मधुमक्खी पालन के साथ एक प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना की जाएगी। 
केवीआईसी अध्यक्ष ने बताया कि केवीआईसी का कैंपस कार्यालय और गेस्ट हाउस की स्थापना के तहत उत्तरी क्षेत्र में 430 खादी संस्थानों और लगभग एक लाख कारीगरों के लाभ के लिए प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और समन्वय बढ़ाने के लिए एक कार्यालय की स्थापना की जाएगी। 

हरियाणा दौरे के दौरान अध्यक्ष केवीआईसी ने स्थानीय हितधारकों, कारीगरों और समुदायों के साथ बातचीत कर उनकी जरूरतों और चिंताओं को समझा तथा साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केवीआईसी लगातार कारीगर कल्याण से जुड़ी योजनाओं को विस्तार देता रहेगा।

यह पढ़ें:

पंचकूला में सड़क हादसे में एक 18 साल के बच्चे की मौत

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 9 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे

जिला फरीदाबाद में नए वोटरों, ट्रांसफर वोटरों और मृत्यु हुए वोटरों के पेंडिंग आवेदनों को जल्द पूरा करना सुनिश्चित करें: एडीसी कम सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आनन्द शर्मा