Post Mortem Employee Claims To Sushant Singh Rajput Murder

एक्टर सुशांत राजपूत का मर्डर हुआ था; पोस्टमार्टम स्टाफ का खुलासा- बॉडी सुसाइड के माफिक नहीं थी, अधिकारियों ने डिस्कस करने से मना किया

Post Mortem Employee Claims To Sushant Singh Rajput Murder

Post Mortem Employee Claims To Sushant Singh Rajput Murder

Post Mortem Employee Claims To Sushant Singh Rajput Murder: साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की अचानक मौत ने सबको चौंका दिया था| सुशांत मुंबई के बांद्रा स्थित अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे| हालांकि, बाद में सुशांत की मौत (Sushant Rajput Death) के पीछे सुसाइड (फांसी लगाने) की जानकारी दी गई थी| मगर सुशांत के करीबी और उनके तमाम चाहने वाले कभी सुसाइड की बात मानने को तैयार नहीं हुए| उनका कहना था कि, सुशांत को मारा गया है| वहीं, अब सुसाइड और मर्डर पर कई सवालों के बीच सुशांत के पोस्टमार्टम में शामिल एक कर्मचारी ने बेहद ही सनीसनीखेज खुलासा किया है| इस खुलासे के बाद सुशांत के मर्डर की बात और गहरी हो गई है|

Sushant Singh Rajput News Today
Sushant Singh Rajput News Today

एक्टर सुशांत राजपूत का मर्डर हुआ था

सुशांत (Sushant Singh Rajput) के पोस्टमार्टम में शामिल कर्मचारी रूपकुमार शाह का कहना है कि, सुशांत की बॉडी सुसाइड के माफिक नहीं थी| बॉडी जिस तरह से दिख रही थी उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि सुशांत का मर्डर हुआ था| दरअसल, रूपकुमार शाह ने कहा कि मुंबई के कूपर अस्पताल में कई बॉडीज पोस्टमार्टम के लिए जब पहुंची तो उन्हें जानकारी दी गई कि इनमें से एक बॉडी एक VIP की है| हालांकि, उस समय उन्हें यह जानकारी नहीं मिली कि यह VIP वाली बॉडी सुशांत सिंह राजपूत की है| लेकिन जब रात में पोस्टमार्टम के दौरान VIP वाली बॉडी से कपड़ा हटाया गया तो उन्हें पता चला कि बॉडी सुशांत सिंह राजपूत की है|

Post Mortem Employee Claims To Sushant Singh Rajput Murder
Post Mortem Employee Claims To Sushant Singh Rajput Murder

सुशांत राजपूत के शरीर पर चोट के कई निशान

पोस्टमार्टम कर्मचारी रूपकुमार शाह ने आगे बताया कि, जब उन्होंने सुशांत राजपूत की बॉडी देखी तो वह तुरंत समझ गए कि बॉडी सुसाइड के जैसी नहीं लगती है| क्योंकि, सुशांत के गले में फांसी जैसा निशान नहीं था बल्कि ऐसा था कि जैसे उनका गला घोंटा गया हो| गले में तेज रगड़ थी| इसके साथ ही सुशांत के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान थे| रूपकुमार शाह कहते हैं कि, इतना सब देखने के बाद वह तुरंत अपने सीनियर्स के पास गए और इस बारे में उन्हें जानकारी दी तो उन्होंने इसपर डिस्कस करने से मना कर दिया और पोस्टमार्टम कर बॉडी पुलिस को सौंप देने को कही| रूपकुमार शाह ने बताया कि, पोस्टमॉर्टम की रिकॉर्डिंग के भी आदेश नहीं थे| बड़े अधिकारियों ने सिर्फ पिक्चर्स ली थीं| हमने आदेश के तहत सारा काम किया|

सुशांत को न्याय मिलना चाहिए

रूपकुमार शाह ने कहा कि, उन्हें पोस्टमॉर्टम में करीब 28 साल का अनुभव है और उन्होंने अबतक हजारों बॉडीज देखी हैं| इसलिए वह बता सकते हैं कि, सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर किया गया था। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या लिखना है यह डॉक्टर का काम है| अगर जांच एजेंसी उन्हें बुलाएंगी तो वह उन्हें सब बता देंगे| शाह ने कहा कि, सुशांत को न्याय मिलना चाहिए।

सुशांत केस में सीबीआई और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का एक्शन

बतादें कि, सुशांत की मौत में सुसाइड-मर्डर पर संशय और जांच के लिए बनते प्रेशर के बीच CBI ने भी इस केस की जांच की थी| CBI की रिपोर्ट में भी सुसाइड का मामला बताया गया था| इसके साथ ही सुशांत की मौत में जब ड्रग्स एंगल सामने आया तो नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भी एक्शन लिया| आरोप था कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उन्हें ड्रग्स दे रहीं थीं| बतादें कि, सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती बुरी तरफ फंस गईं थीं|