Political activity intensifies in Haryana

हरियाणा में राजनीतिक सरगर्मी तेज, मुख्यमंत्री मनोहरलाल पहुंचे डेरा ब्यास, बाबा का लिया आशीर्वाद

Political activity intensifies in Haryana

Political activity intensifies in Haryana

Political activity intensifies in Haryana-चंडीगढ़। हरियाणा में राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं, हालाकि विधानसभा चुनाव में अभी करीब एक वर्ष का समय बाकी हैं, लेकिन बताया जाता है कि लोग सभा के साथ विधानसभा चुनाव भी कराए जा सकते हैं।

इधर, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने भी अपनी सरगर्मी बढ़ा दी है। जगह- जगहों पर रैलियां की जा रही है। हालांकि लोग सभा चुनाव के लिए सत्ता पक्ष के खिलाफ मुंबई में पिछले दिनों इंडिया गठबंधन ने मीटिंग की थी। मीटिंग के बाद गठबंधन ने अभी यह पत्ते नहीं खोले हैं कि हरियाणा- पंजाब में आप व कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ेंगे या अलग-अलग। यह सभी बातें अभी गर्भ में हैं। 

इसी प्रकार इनेलों सुप्रीमो ओप्रकाश चौटाला उनके पुत्र अभय चौटाला ने भी कैथल में होने वाली चौधरी देवी लाल के जन्म दिवस (२५ सितंबर) पर रैली में भारी संख्य में कार्यकताओं को पहुंचने का आहवान किया है। 

इधर, हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने भी प्रदेश के लोगों को आ रही परेशानियों को जानने के लिए जन संपर्क अभियान चलाया हुआ है। जिसमें लोगों समस्याओं को मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। इस संबंध में सीएम सोमवार को अमृतसर में राधा स्वामी सत्संग ब्यास पहुंचे और डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की।

दोनों के बीच ये मुलाकात करीब एक घंटे चली।सीएम मनोहर लाल ने मुलाकात के बाद ट्वीट करके बताया कि आज राधा स्वामी सत्संग ब्यास (अमृतसर) पहुंचकर बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में संत-महापुरुषों का अतुलनीय योगदान हमेशा से ही रहा है और राधा स्वामी सत्संग स्थल द्वारा समाज सेवा में किए जा रहे असाधारण कार्य बेहद सराहनीय हैं।