थाना-मनीमाजरा पुलिस ने भगवान के घर में दानपात्र चोरी के मामले में आरोपी को दानपात्र समेत किया काबू
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

थाना-मनीमाजरा पुलिस ने भगवान के घर में दानपात्र चोरी के मामले में आरोपी को दानपात्र समेत किया काबू

थाना-मनीमाजरा पुलिस ने भगवान के घर में दानपात्र चोरी के मामले में आरोपी को दानपात्र समेत किया काबू

थाना-मनीमाजरा पुलिस ने भगवान के घर में दानपात्र चोरी के मामले में आरोपी को दानपात्र समेत किया काबू

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। थाना-मनीमाजरा पुलिस ने भगवान के घर से दानपात्र चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी पहचान वेस्ट बंगाल के रहने वाले 35 वर्षीय मनोजीत साह के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने 3 फरवरी को जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया मंदिर से दान पात्र भी बरामद कर लिया। जानकारी के मुताबिक पता चला है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मणिमाजरा स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर से दानपात्र चोरी करने वाला शातिर आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले की सूचना पाते ही थाना मनीमाजरा के प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज सरना की सुपरविज़न में टीम गठित की गई। टीम ने सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने मामले का खुलासा किया। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से मंदिर से चोरी किया गया दान पात्र भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है। नशा कर उसने मंदिर में रखा दानपात्र चोरी कर ले गया था। थाना मणिमाजरा पुलिस ने भगवान के घर में हुई चोरी के मामले को सुलझा लिया।
क्या था मामला।
 जानकारी के मुताबिक मनीमाजरा स्थित ठाकुरद्वार मंदिर के प्रधान दसिंदर पाल ने पुलिस को बताया कि ठाकुरद्वार मंदिर के पुजारी ने 18 दिसंबर अलसुबह देखा कि शनि देव मंदिर में रखा दानपात्र गायब है। जिसके चलते हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत मंदिर के कार्यकारिणी कमेटी को दी गई थी। मामले की सूचना पाते ही कमेटी के कार्यकर्ता तुरंत पहुंचे। और देखा कि कोई अज्ञात दानपात्र चोरी कर ले गया। दानपात्र में 1000/1200 के करीब नगदी थी। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही थी।