Police station incharge arrested for taking bribe
BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

रिश्वत लेते थाना प्रभारी गिरफ्तार, विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर दबोचा

BribePolice station incharge arrested for taking bribe

Police station incharge arrested for taking bribe

Police station incharge arrested for taking bribe- बद्दी। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी में मानपुरा थाना प्रभारी ललित कुमार को विजिलेंस ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने रिश्वत की राशि के साथ थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया है।

24 घंटे के भीतर आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा। हाल ही में मानपुरा में तैनात हुए थाना प्रभारी ललित कुमार ने थाने में माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज था। वह खुद इसकी जांच कर रहे थे। थाना प्रभारी इस मामले को खत्म के लिए आरोपी से 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था।

व्यक्ति ने इस संबंध में  विजिलेंस की डीएसपी डॉ. प्रतिभा को शिकायत की। डीएसपी ने शिकायतकर्ता से आरोपी को मंगलवार को पैसे देने के लिए कहा। इस बीच विजिलेंस ने पूरी तरह से थाने के आसपास जाल बिछा लिया था। जैसे ही व्यक्ति ने 20 हजार रुपये दिए, विजिलेंस टीम ने दबिश दी और थाना प्रभारी को रंगे हाथ रिश्वत की राशि के साथ पकड़ लिया।

विजिलेंस की एसपी अंजुम आरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने थाना प्रभारी मानपुरा को रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को 24 घंटे के भीतर अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बारे में डीजीपी पुलिस व एसपी बद्दी को भी पत्र लिखा गया है।