हरियाणा के कैथल में पुलिस ने की रेड,नशीली दवाओं को बेचने वाला य़ुवक अरेस्ट
- By Gaurav --
- Friday, 22 Aug, 2025

नशीली दवाओं के ठिकाने पर पुलिस की रेड
Raid in Kaithal: हरियाणा के कैथल में खुराना रोड पर पुलिस ने शहर में 2 जगह पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयों का जखीरा बरामद किया है। एंटी नारकोटिकस सेल और सीआईए-1 की टीम ने खुराना रोड गली नंबर-1 व गली नंबर-4 में 2 जगहों पर छापेमारी की।
इस दौरान टीम को भारी मात्रा में नशीली दवाईयां बरामद हुई। एक जगह से 18 हजार से ज्यादा नशीली गोलियां बरामद हुई है। दूसरे स्थान से 5000 गोलियां बरामद की गई। एंटी नारकोटिकस सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर राजबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि खुराना रोड पर विक्रम नामक युवक अपने घर में नशीली गोलियों की तस्करी कर रहा है।
इस सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जब विक्रम के घर पर जांच की गई तो उसके कब्जे से नशीली गोलियां बरामद हुई, जो कानून के अनुसार प्रतिबंधित है।
वहीं दूसरी जगह से 5000 के करीब गोलियां बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर ही ड्रग कंट्रोल ऑफिसर को बुला लिया गया था। उन्होंने भी यही पुष्टि की कि ये गोलियां प्रतिबंधित है। इनको नशे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।