स्कूलों की बंदी का बड़ा असर, छात्रा की आत्महत्या में पुलिस ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, प्रिंसिपल-टीचर को जमानत

स्कूलों की बंदी का बड़ा असर, छात्रा की आत्महत्या में पुलिस ने लगाई क्लोजर रिपोर्ट, प्रिंसिपल-टीचर को जमानत

 Azamgarh Shreya Tiwari Case

Azamgarh Shreya Tiwari Case

आजमगढ़।  Azamgarh Shreya Tiwari Case: चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज हरबंशपुर में छात्रा श्रेया तिवारी के आत्महत्या मामले में गिरफ्तार प्रिंसिपल सोनम प्रणव मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय की रिहाई होगी। गुरुवार को सुबह जेल से रिहा किया जा सकता है। 31 जुलाई को छात्रा ने स्कूल की तीन मंजिला छह से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

इस मामले में मृत छात्रा के पिता द्वारा लगाए गए आरोप की जांच के बाद सिधारी पुलिस ने हत्या की धारा बदलकर आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया था। जांच में प्रिंसिपल व शिक्षक को पुलिस ने जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। प्रिंसिपल व क्लास टीचर पर हुई कार्रवाई के विरोध में आठ अगस्त को सीबीएसई स्कूल मैनेजर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने संस्थानों को बंद काली पट्टी बांधकर विरोध किया था।

जेलर विकास कटियार ने बताया कि न्यायालय से रिहाई का आदेश आ गया है। सुबह दोनों की रिहा कर दिया जाएगा। सीओ मऊ को ट्रांसफर हुई विवेचना आजमगढ़ श्रेया की आत्महत्या के मामले की विवेचना सीओ मऊ धनंजय मिश्रा को सौंप दी गई थी। उन्होंने इस मामले में आकर संबंधितों का बया लिया था। एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि विवेचना ट्रांसफर किया गया है। इस मामले में किसी तरह के आदेश की कोई जानकारी नहीं है।  

यह पढ़ें:

मुस्लिम पक्ष ने की ज्ञानवापी सर्वे पर मीडिया कवरेज पर रोक लगाने की मांग, जानें- पूरी डिटेल

सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोपी जेल से छूटा, मुस्लिम व्यापारियों के बहिष्कार के लिए लगाए थे पोस्टर

शर्मानक! बरेली में गाय और उसकी बछिया से दुष्कर्म, इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल