पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियो को किया काबू
BREAKING
फर्नीचर मार्केट विध्वंस — प्रशासन का कदम असंवेदनशील, सैकड़ों परिवार हुए बेरोज़गार: कैलाश जैन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति व तीव्रता को देख एक बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का निर्देश दिया अनंगपुर चौपाल पर चल रहे धरने का समर्थन करने पहुंचे पलवल, बागपत उत्तरप्रदेश से लगभग सभी खापों के सरदार उड़ते प्लेन में लगी आग, वीडियो; अंदर मौजूद थे यात्री, हवा में अटकी सबकी जान, पायलट ने आनन-फानन में इमरजेंसी लैंडिंग की हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 46 IAS-HCS अफसरों को नई जिम्मेदारी, जानिए अब किसे क्या चार्ज, यहां रही पूरी लिस्ट

पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियो को किया काबू

Police arrested Two Vicious Accused

Police arrested Two Vicious Accused

इंस्पेक्टर ऊषा रानी की टीम को फिर बड़ी कामयाबी।
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से चोरी की दो एक्टिवा स्कूटर बरामद।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested Two Vicious Accused: यूटी नार्थ ईस्ट डिविजन की थाना आईटी पार्क पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली। जब पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने के मामले में दो शातिर आरोपियो को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए थे कि पहचान चंडीमंदिर पंचकूला के रहने वाले 25 वर्षीय रवि,और विकास नगर मौली जागरा के रहने वाले 23 वर्षीय कपिल के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो एक्टिवा स्कूटर बरामद।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना आईटी पार्क की प्रभारी इंस्पेक्टर ऊषा रानी की टीम में शामिल हैड कांस्टेबल रविंदर सिंह अपने अन्य पुलिस पार्टी के साथ शाम करीब साढ़े 5 बजे शास्त्री नगर के महाजन फॉर्म के पास गश्त पर थे। उन्होंने इसी दौरान एक पंजाब नंबर के सफेद रंग के एक्टिवा स्कूटर को रोका।जो कि बिना हेलमेट के चला रहे थे।
पुलिस ने उन्हें रोका और एक्टिवा स्कूटर के दस्तावेज मांगे।लेकिन उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं दिखाए। जांच करने पर उन्हें आरोपी के कब्जे से पीएनबी बैंक की पासबुक,ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड वाहन होंडा एक्टिवा 4जी और एक्टिवा 4जी का जो कि रामेश्वर कुमार के नाम पर है।और उसका मोबाइल नंबर व पता जीरकपुर (पीबी) है। इस पर एचसी रविंदर सिंह ने रामेश्वर को बुलाया और उक्त वाहन के बारे में पूछा और उसने बताया कि उक्त एक्टिवा 11/12 जून 2025 की रात उसके घर के सामने से चोरी हो गई थी। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच के दौरान पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से और उनके कब्जे से चोरी की गई एक और अन्य सफेद एक्टिवा। स्कूटर 4जी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी कपिल के खिलाफ थाना मनी माजरा और थाना मौली जागरा में कई मामले दर्ज पाए गए हैं।