पुलिस ने चोरी के मामले में चालक और फ्लैक्स बोर्ड डिजाइनर का काम करने वाले दो आरोपीयों को किया काबू

पुलिस ने चोरी के मामले में चालक और फ्लैक्स बोर्ड डिजाइनर का काम करने वाले दो आरोपीयों को किया काबू

Police Arrested Two Accused Working as a Driver

Police Arrested Two Accused Working as a Driver

पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से तीन डिब्बे रेड टूथपेस्ट और बाइक को भी अपने कब्जे में लिया।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested Two Accused Working as a Driver: यूटी नार्थ ईस्ट डिविजन की थाना मनी माजरा पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियो की पहचान गांव दड़वा रहने वाले ड्राइवर नरेश दुबे और फ्लैक्स बोर्ड डिजाइनर  काम करने वाले राजबीर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपियों के कब्जे से तीन डिब्बे रेड टूथपेस्ट और वारदात में इस्तेमाल बाइक को भी अपने कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए सूचना मिली थी कि एरिया से चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह की टीम ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुंरत उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

क्या था मामला।।

जानकारी के अनुसार शनिवार को सूचना मिली थी कि समाधि गेट मनीमाजरा में एक चोर पकड़ा गया है। इस सूचना पर पुलिस दल मौके पर पहुँचा, जहाँ शिकायतकर्ता पंकज गुप्ता ने एक लिखित शिकायत दर्ज कराई।जिसमें उन्होंने बताया कि वह दुकान  समाधि गेट मनीमाजरा में माँ मनसा देवी एंटरप्राइजेज नामक एक सौंदर्य प्रसाधन की दुकान चलाता हैं। आज वह अपनी दुकान पर गए और दुकान के पीछे स्थित गोदाम में गए। सामान की जाँच करने पर उन्होंने पाया कि कुछ डिब्बे गायब थे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जाँच की और पाया कि 11 सितंबर 2025 को लगभग 3:00 बजे दोपहर दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल पर आए।  एक युवक गोदाम के बाहर रहा।जबकि दूसरा गोदाम में घुस गया और डाबर रेड टूथपेस्ट के तीन डिब्बे चुराकर भाग गया। आज, वही व्यक्ति मोटरसाइकिल पर उसकी दुकान के पास घूम रहे थे, उसने उन्हें पहचान लिया और नरेश दुबे नामक एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा लड़का भाग गया।पुलिस जांच के दौरान  आरोपी नरेश दुबे से आगे की जांच और पूछताछ के दौरान, अन्य आरोपी राजबीर 14 सितंबर 2025 को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान यानी डाबर रेड टूथपेस्ट के तीन डिब्बे बरामद किए गए हैं। आगे की जांच के दौरान, अपराध में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को भी अपने कब्जे में लिया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।