पुलिस ने स्वीट्स शॉप के कर्मी को किडनैप करने के आरोप में चार आरोपियों को किया काबू
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

पुलिस ने स्वीट्स शॉप के कर्मी को किडनैप करने के आरोप में चार आरोपियों को किया काबू

पुलिस ने स्वीट्स शॉप के कर्मी को किडनैप करने के आरोप में चार आरोपियों को किया काबू

पुलिस ने स्वीट्स शॉप के कर्मी को किडनैप करने के आरोप में चार आरोपियों को किया काबू

चंडीगढ़।

पुलिस ने स्वीट्स के एक कर्मी को किडनैप व मारपीट करने वाले  स्वीट्स शॉप के चार कर्मियों  पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी बरामद कर ली।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नयागव  के रहने 35 वर्षीय विनोद कुमार ने बताया कि  वह सिंधी स्वीट्स सेक्टर 17, चंडीगढ़ में पिछले कई सालों से काम कर रहे हैं।   29 जनवरी को रात करीब 10.00 बजे उनके कर्मचारी (रसोइया) आशीष की एक अन्य कार्यकर्ता दीपक के साथ हाथापाई हो गई।  उस समय उसने दोनों को समझाया, लेकिन आशीष और ने दीपक को धमकी दी कि वह उसे देख लेगा।  बाद में 30 जनवरी को रात लगभग 10.00 बजे जब उनके कार्यकर्ता दुकान सिंधी स्वीट्स सेक्टर 17, से अपना काम समाप्त करके उक्त दुकान के पीछे खड़े होकर निकले, इसी बीच उन्होंने देखा कि आशीष 4-5 व्यक्तियों के साथ पहुंचे/खड़े हो गए।  वहां सफेद रंग की कार के  आशीष ने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपक को जबरदस्ती पकड़ लिया और कार में बिठाकर पीड़ित दीपक  को पीटना शुरू कर दिया।  इसके बाद, आशीष ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दीपक का अपहरण कर लिया और अपनी कार पर मौके से भाग गया।

 पीड़िता को बचाने, आरोपी को ट्रेस करने और गिरफ्तार करने के लिए गंभीर प्रयास किए गए। जिसके चलते एक पुलिस की टीम गठित की गई टीम ने आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर दबोच लिया जिनकी पहचान. बूटरेला का रहने वाले आशीष राहुल दीपक सेक्टर 22 का रहने वाला विक्रम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गाड़ियां भी बरामद की है।