पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने से बाज ना आने जाने बीसी को फिर किया काबू
Police again Arrested BC
थाना 31 पुलिस की बड़ी कारवाई।
पकड़े गए आरोपियो के कब्जे से 15 पेटी शराब की
बरामद।
पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले भी 26 मामले दर्ज पाए गए।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police again Arrested BC: यूटी साउथ डिविजन की थाना 31 पुलिस अपराधिक वारदातो को अंजाम देने वालों और नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों पर अपना पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है। पुलिस आए दिन आरोपियों की धरपकड़ और रिकवरी भी कर रही है। ऐसा ही एक और मामला प्रकाश में आया है। थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने अवैध रूप से शराब बेचने से बाज नहीं आ रहे आरोपी बीसी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 15 शराब की पेटियां बरामद की है।जिसमें रॉयल जनरल प्रीमियम ब्लेंडेड व्हिस्की -10 बोतलें और 115 क्वार्टर,टैंगो संतरा मसालेदार देसी शराब - 412 क्वार्टर,इंपीरियल ब्लू प्रीमियर ग्रेन व्हिस्की - 7 बोतलें और 14 क्वार्टर और रॉयल स्टेज सुपीरियर व्हिस्की - 5 बोतलें और 33 क्वार्टर है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले भी 26 मामले दर्ज पाए गए हैं।पकड़े गए आरोपी की पहचान राम दरबार निवासी पंकज कुमार उर्फ कबाड़ी के रूप में हुई है।
क्या था मामला।
जानकारी के अनुसार पता चला कि 14 सितंबर को यूटी पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम में शामिल एएसआई पवन कुमार और अन्य पुलिस पार्टी हल्लो माजरा में गश्त कर रहे थे।जब पुलिस कबाड़ी मार्केट हल्लो माजरा के पास पहुंची और कबाड़ी मार्केट के खुले क्षेत्र में कबाड़ी (कचरा) की जाँच की, तो पुलिस दल को देखकर, अपने कार्यालय के बाहर बैठा एक व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा। उसकी गतिविधियाँ संदिग्ध पाकर, एएसआई पवन कुमार ने अपने साथ मौजूद कर्मचारियों की मदद से उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर, व्यक्ति ने अपना नाम पंकज कुमार उर्फ कबाड़ी बताया। कबाड़ी मार्केट के बाहर कबाड़ी/कचराघर में जाँच करने पर, प्लास्टिक बैग में 115 क्वार्टर रॉयल जनरल प्रीमियम ब्लेंडेड व्हिस्की, 412 क्वार्टर टैंगो संतरा मसालेदार देसी शराब, 14 क्वार्टर इंपीरियल ब्लू प्रीमियर ग्रेन, 33 क्वार्टर रॉयल स्टेज सुपीरियर व्हिस्की, 5 बोतल रॉयल स्टेज सुपीरियर व्हिस्की और 7 बोतल इंपीरियल ब्लू प्रीमियम ग्रेन व्हिस्की, 10 बोतल रॉयल जनरल प्रीमियम ब्लेंडेड व्हिस्की मिली। आगे पूछताछ करने पर, वह मौके पर उक्त शराब रखने का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सका।