PM मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा को खिलाए गोलगप्पे, लस्सी का भी चखाया स्वाद

PM मोदी ने जापानी पीएम फुमियो किशिदा को खिलाए गोलगप्पे, लस्सी का भी चखाया स्वाद

PM Modi with Fumio Kishida

PM Modi with Fumio Kishida

नई दिल्ली। PM Modi with Fumio Kishida: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा(Prime Minister Fumio Kishida) को पहले दिन यानी सोमवार को दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क का दौरा कराया। पार्क में जापानी पीएम किशिदा ने मोदी के साथ गोल गप्पे, लस्सी और आम पना का लुत्फ उठाया।

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो (PM Modi shared the video)

पीएम नरेन्द्र मोदी ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें किशिदा को गोल-गप्पे खाते हुए दिखाया गया है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''मेरे दोस्त जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने गोल-गप्पों का लुत्फ उठाया।'' वीडियो में जापानी पीएम अपने भारतीय समकक्ष के साथ लस्सी बनाने वाली लकड़ी को घुमाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

दोनों नेताओं ने किया बाल बोधि वृक्ष का दौरा (Both the leaders visited the Bal Bodhi tree)

भारतीय व्यंजनों का लुत्फ उठाने से पहले दोनों नेताओं ने बुद्ध जयंती पार्क में बाल बोधि वृक्ष का दौरा किया। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अ¨रदम बागची ने एक ट्वीट में कहा कि पीएम मोदी ने पीएम किशिदा को बाल बोधि वृक्ष का एक पौधा उपहार में दिया।

कदंब के बाक्स में चंदन की लकड़ी से बनी बुद्ध की प्रतिमा की भेंट (Gift of Buddha statue made of sandalwood in Kadamba box)

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जापानी समकक्ष को कदंब की लकड़ी से बने जालीदार बाक्स में लगी चंदन की लकड़ी से बनी बुद्ध प्रतिमा भेंट की। यह कलाकृति कर्नाटक की समृद्ध विरासत से जुड़ी हुई है। चंदन की लकड़ी पर नक्काशी की कला प्राचीन और उत्तम शिल्प का शानदार नमूना होती है। चंदन को दुनिया की सबसे मूल्यवान और बेशकीमती लकडि़यों में से एक माना जाता है। चंदन के पेड़ भारत में पाए जाते हैं और इसकी लकड़ियां सदियों से भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रही हैं।

यह पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा में आतंकियों की मदद करने के आरोप में दो घरों को किया कुर्क

IndiGo के विमान में छापेमारी के दौरान 1.15 करोड़ रुपये की 28 सोने की छड़ें की गई जब्त

चेन्नई स्थित घर से रजनीकांत की बेटी के सोने के गहने चोरी