PM Modi Convoy Stop For Ambulance: एंबुलेंस को देख PM मोदी ने फौरन रुकवाया अपना काफिला

VIDEO: एंबुलेंस को देख PM मोदी ने फौरन रुकवाया अपना काफिला, रास्ता देने के बाद ही आगे बढ़ने दीं गाड़ियां

PM Modi Convoy Stop For Ambulance

PM Modi Convoy Stop For Ambulance

PM Modi Convoy Stop For Ambulance : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपने गृह क्षेत्र गुजरात (Gujarat) में थे| जहां से अब उनका एक वीडियो सामने आया है| पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है| दरअसल, गुजरात में पीएम मोदी का काफिला बीच सड़क पर अचानक रुकते हुए देखा गया| हुआ यूं कि, पीएम मोदी का काफिला रास्ते से गुजर ही रहा था कि इसी दौरान पीएम मोदी की नजर एकदम से एक एंबुलेंस (Ambulance) पर पड़ी जो कि उनके काफिले की वजह से आगे नहीं जा पा रही थी|

इधर, पीएम मोदी ने जैसे ही अपनी वजह से एंबुलेंस को फंसा हुआ देखा तो उन्होंने देर न करते हुए फौरन अपने काफिले को जहां का तहां रोकने का निर्देश दे दिया| पीएम मोदी ने काफिले की गाड़ियों को साइड करके तुरंत एंबुलेंस को रास्ता दिए जाने की बात कही| जिसके बाद पीएम मोदी के निर्देश पर तत्काल काफिला साइड कर लिया गया और एंबुलेंस को आगे जाने दिया गया| जब एंबुलेंस काफी आगे निकल गई तब पीएम मोदी ने अपना काफिला आगे बढ़वाया| बताया जाता है कि, यह पूरी घटना अहमदाबाद (Ahmedabad) से गांधीनगर (Gandhinagar) के रास्ते की है|

गुजरात को दी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

बतादें कि, पीएम मोदी ने आज गुजरात को वंदे भारत एक्सप्रेस की बड़ी सौगात भी दी है| पीएम मोदी ने गांधीनगर से वंदे भारत एक्सप्रेस को मुंबई के लिए हरी झंडी दिखाई| इसके बाद ट्रेन में सवार होकर खुद गांधीनगर से अहमदाबाद के कालूपुर स्टेशन तक यात्रा भी की| इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रेन का जायजा लिया और विभिन्न लोगों से मुलाकात की, उनसे बातें कीं| इनमें युवा भी शामिल थे| वंदे भारत एक्सप्रेस पहली बार गांधीनगर से मुंबई के बीच दौड़ेगी| बताते हैं कि, वंदे भारत से अब गांधीनगर से मुंबई की दूरी 4 घंटे में तय की जा सकेगी|