जो बाइडेन के आग्रह पर अमेरिका जा सकते हैं PM मोदी, अमेरिकी संसद को कर सकते हैं संबोधित

जो बाइडेन के आग्रह पर अमेरिका जा सकते हैं PM मोदी, अमेरिकी संसद को कर सकते हैं संबोधित

Joe Biden Invites PM Modi

Joe Biden Invites PM Modi

Joe Biden Invites PM Modi: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) इस साल गर्मियों में अमेरिका (America) की यात्रा कर सकते हैं. पीटीआई-भाषा को मिली जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि बाइडन ने मोदी को देश की राजकीय यात्रा के लिए आमंत्रित किया है. 

सूत्रों ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इस निमंत्रण को सैद्धांतिक रूप में स्वीकार कर लिया गया है और दोनों पक्षों के अधिकारी अब पारस्परिक रूप से यात्रा की संभावित तारीखों पर चर्चा कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि अभी योजना पर चर्चा प्रारंभिक चरण में हैं.

मोदी जून और जुलाई में जा सकते हैं अमेरिका / Modi can go to America in June and July

दोनों पक्षों के अधिकारी जून और जुलाई में उपयुक्त तारीखों की तलाश कर रहे हैं. उस समय न केवल अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट के सत्र चल रहे होंगे, बल्कि तब प्रधानमंत्री मोदी के भी कोई पूर्व निर्धारित घरेलू या अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं हैं. यह राजकीय यात्रा कम से कम कुछ दिनों की होगी, जिसमें अन्य बातों के अलावा अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना और व्हाइट हाउस में राजकीय रात्रिभोज शामिल होने की संभावना है.

कब दिया गया निमंत्रण? / When was the invitation given?

हालांकि सूत्रों ने यह जानकारी नहीं दी कि यह निमंत्रण कब दिया गया और बाइडेन की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को यह व्यक्तिगत निमंत्रण किसने दिया. बाइडेन ने पिछले साल दिसंबर में अपने पहले राजकीय रात्रिभोज में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां की मेजबानी की थी. 

G-20 और विधानसभा चुनावों में व्यस्त रहेंगे पीएम मोदी / PM Modi will be busy in G-20 and assembly elections

भारत इस साल जी-20 से संबंधित कई कार्यक्रमों की मेजबानी भी कर रहा है, जिसके तहत सितंबर में एक शिखर सम्मेलन होगा. जिसमें अन्य लोगों के साथ जो बाइडेन भी हिस्सा लेंगे. जी-20 के अलावा, प्रधानमंत्री मोदी को साल के उत्तरार्ध में कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरा करना है. साथ ही इस वर्ष के अंत में कई राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार का जिम्मा भी उनपर होगा. 

यह पढ़ें:

WHO ने कोरोना वायरस को लेकर चेताया, कहा- अभी भी कोविड-19 बना हुआ है वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल

पाकिस्तान में भयंकर ब्लास्ट; मस्जिद में लोगों के चीथड़े उड़े, 30 की मौत, घायलों की संख्या बहुत ज्यादा

दक्षिण अफ्रीका में बर्थडे पार्टी में बंदूकधारियों ने चलाई अंधाधुंध गोलीबारी, 8 की मौत, 3 अन्य घायल