PM Modi Wed In India| शादी हिंदुस्तान में करो, विदेशों में क्यों करते हो...? पीएम मोदी ने उत्तराखंड से धन्ना सेठों को सुना दिया

शादी हिंदुस्तान में करो, भगवान को छोड़कर कहां जा रहे; PM Modi ने उत्तराखंड से धन्ना सेठों को गजब सुना दिया, ये VIDEO देखिए

PM Modi Appeals For Wed In India Movement In Uttarakhand Investors Summit

PM Modi Appeals For Wed In India Movement In Uttarakhand Investors Summit

PM Modi Appeals For Wed In India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को देहरादून पहुंचे और यहां उन्होने उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने वहां आए डेलिगेट्स और लोगों को संबोधित किया। इस बीच पीएम मोदी ने उत्तराखंड में विकास की यात्रा को लेकर तो कई बातें की हीं साथ ही विकास की इस यात्रा में शादी को लेकर भी पीएम मोदी आज खूब बोल गए। इस दौरान पीएम मोदी ने देश के धन्ना सेठों, अमीर लोगों को जमकर सुना भी दिया।

दरअसल, पीएम मोदी देश से बाहर शादी करने को लेकर मना कर रहे थे। पीएम का कहना था कि, मैं देश के धन्ना सेठों, अमीरों से कहना चाहता हूं कि जब भगवान जोड़ियां बनाते हैं तो आप लोग भगवान के चरणों के बजाय बाहर विदेश में जाकर क्यों शादी करते हो? पीएम ने युवाओं से अपील है कि उन्हें 'मेक इन इंडिया' की तरह 'वेड इन इंडिया' का एक मूवमेंट चलाना चाहिए कि 'शादी हिंदुस्तान में करो'।

PM मोदी ने शादी को लेकर कुछ ऐसे शुरू की अपनी बात

पीएम मोदी ने कहा कि ''मैं एक बात कहना चाहूंगा, अब चाहें यह बात यहां आए लोगों को अच्छी लगे या बुरी लगे... मुझे यह बात यहां आए हुए लोगों और यहां नहीं मौजूद लोगों तक भी पहुंचानी है। पीएम मोदी ने कहा मैं खासकर देश के धन्ना सेठों, अमीर लोगों से कहना चाहता हूं कि जब हमारे यहां यह माना जाता है कि शादी के लिए जोड़े भगवान बनाता है, भगवान तय करता है जोड़ा...

तो मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि जब जोड़े भगवान बना रहा है तो वह जोड़ा अपने जीवन की यात्रा भगवान के चरणों में आने की बजाय विदेश में जाकर क्यों शुरू करता है? मैं चाहता हूं मेरे देश के युवाओं को 'मेक इन इंडिया' की तरह 'वेड इन इंडिया', का एक मूवमेंट और चलाना चाहिए कि 'शादी हिंदुस्तान में करो'... पीएम मोदी ने कहा कि आज ये नया फैशन हो गया है खासकर धन्ना सेठों का, कि ये दुनिया के अन्य देशों में शादी कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि ''मैं चाहूंगा कि आप कुछ इनवेस्टमेंट कर पाओ, न कर पाओ छोड़ो, हो सकता है सब लोग न करें लेकिन कम से कम आने वाले पांच साल में आपके परिवार की एक डेस्टिनेशन वेडिंग उत्तराखंड में करिए। अगर एक साल में 5 हजार शादियां भी यहां होने लग जाएं तो एक नया इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हो जाएगा और दुनिया की शादियां यहां होने लग जाएंगी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के पास इतनी ताकत है कि वो मिलकर कुछ भी तय करे वो हो जाएगा।

 

उत्तराखंड के लिए पीएम मोदी का पूरा संबोधन

उत्तराखंड की विकास यात्रा की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सामर्थ्य से भरी ये देवभूमि निश्चित रूप से यहां के लोगों के लिए विकास के बहुत सारे द्वार खोलने जा रही है। आज भारत विकास भी और विरासत भी के जिस मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है, उत्तराखंड उसका प्रखर उदाहरण है। आज भारत सरकार 21वीं सदी के आधुनिक कनेक्टिविटी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर उत्तराखंड में अभूतपूर्व निवेश कर रही है। केंद्र सरकार के इन प्रयासों के बीच राज्य सरकार भी छोटे शहरों और गांव-कस्बों को जोड़ने के लिए पूरी शक्ति से काम कर रही है। वो दिन दूर नहीं जब दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से, दिल्ली और देहरादून की दूरी ढाई घंटे होने वाली है।

पीएम मोदी ने कहा कि, उत्तराखंड वो राज्य है, जहां आपको देवत्व और विकास दोनों का अनुभव एक साथ होता है और मैंने तो उत्तराखंड की भावनाओं और संभावनाओं को निकट से देखा है। मैंने उसे जिया है, अनुभव किया है। पीएम ने कहा कि पहले की सरकारों की अप्रोच थी कि जो इलाके सीमा पर हैं, उनको ऐसे रखा जाए कि पहुंच कम हो। डबल इंजन की सरकार ने इस सोच को भी बदला है। हम सीमावर्ती गांवों को लास्ट विलेज नहीं, बल्कि देश के फर्स्ट विलेज के रूप में विकसित करने में जुटे हैं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आज देश में नीति-संचालित शासन दिखेगा, आज राजनीतिक स्थिरता के लिए देशवासियों का मजबूत आग्रह दिखेगा। आकांक्षी भारत आज अस्थिरता नहीं चाहता, वह आज स्थिर सरकार चाहता है। हाल में हुए विधानसभा चुनाव में हमने ये देखा है और उत्तराखंड के लोगों ने इसे पहले ही करके दिखाया है। आज भारत को देखने के लिए भारतीयों और विदेशियों दोनों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। हम पूरे देश में थीम बेस्ड टूरिज्म सर्किट तैयार कर रहे हैं। कोशिश ये है​ कि भारत के नेचर और हेरिटेज दोनों से ही दुनिया को परिचित कराया जाए। इस अभियान में उत्तराखंड, टूरिज्म का एक सशक्त ब्रांड बनकर उभरने वाला है।

पीएम ने कहा कि, मेरा एक संकल्प है, आने वाले कुछ समय में इस देश में 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए मैंने 'लखपति दीदी' अभियान चलाया है। हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड से 2 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने का काम तेजी से पूरा हो जाएगा।