ऐसी हो सकती है राजस्थान और दिल्ली की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

ऐसी हो सकती है राजस्थान और दिल्ली की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

RR vs DC Pitch Report

RR vs DC Pitch Report

नई दिल्‍ली। RR vs DC Pitch Report: राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्‍टेडियम(Barsapara Cricket Stadium) में आज दोपहर घमासान होगा। दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2023 का 11वां मुकाबला खेला जाएगा। राजस्‍थान रॉयल्‍स(Rajasthan Royals) की कप्‍तानी संजू सैमसन करेंगे जबकि दिल्‍ली कैपिटल्‍स की कमान डेविड वॉर्नर संभालेंगे। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के जरिये जीत की पटरी पर लौटना चाहेंगी।

राजस्‍थान रॉयल्‍स ने अब तक दो मैच खेले, जिसमें एक जीत और एक हार मिली। संजू सैमसन के नेतृत्‍व वाली रॉयल्‍स ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से मात दी। इसके बाद उसे गुवाहाटी में पंजाब किंग्‍स के हाथों 5 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। राजस्‍थान के रणबांकुरे जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेताब हैं।

वहीं दिल्‍ली कैपिटल्‍स का अब तक खाता नहीं खुला है। डेविड वॉर्नर के नेतृत्‍व वाली दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अपने पहले मुकाबले में लखनऊ से शिकस्‍त मिली। इसके बाद गत चैंपियन ने दिल्‍ली को उसके होमग्राउंड पर दबोचा। वॉर्नर की कोशिश राजस्‍थान के खिलाफ जीत दर्ज करके अपने अंकों का खाता खोलने की होगी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है क्‍योंकि दोनों ही टीमों में कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। चलिए जानते हैं पिच रिपोर्ट

RR vs DC Pitch Report, Guwahati

राजस्‍थान रॉयल्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच मुकाबला हाई स्‍कोरिंग होने की उम्‍मीद है। बरसापारा की पिच पर बल्‍लेबाजों की मौज देखने को मिली है। यहां का औसतन पहली पारी में स्‍कोर 170 रन है। तेज गेंदबाजों की कोशिश शुरुआती नमी का फायदा उठाने की होगी। वहीं स्पिनर्स, मिडिल ओवर्स का इंतजार करेंगे कि उन्‍हें कुछ मदद मिल सके। टॉस जीतकर पहले टीम बल्‍लेबाजी करना पसंद करेगी क्‍योंकि मौजूदा आईपीएल में रन चेज करना चुनौतीपूर्ण साबित हुआ है।

Guwahati Weather today (8th April 2023)

बरसापारा क्रिकेट स्‍टेडियम में मौसम 8 अप्रैल को साफ रहने की उम्‍मीद है। यहां बारिश की कोई संभावना नहीं है। राजस्‍थान बनाम दिल्‍ली मुकाबले में हवा 3-7 किमी प्रमि प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की उम्‍मीद है। यहां तापमान सुबह के समय 22 डिग्री सेलसियस तक रहने की उम्‍मीद है, जो मैच के टाइम बढ़कर 36 डिग्री सेलसियस तक होने की उम्‍मीद है। उमस 58 प्रतिशत तक रहने की उम्‍मीद है।

यह पढ़ें:

आरसीबी को लगा बड़ा झटका, रीस टॉपली आईपीएल से हुए बाहर

वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल केन विलियमसन बाहर!

गुजरात टाइटंस का विजयी रथ जारी, दिल्ली को 6 विकेट से हराया, साईं सुदर्शन रहे जीत के हीरो