पापा-मम्मी मैं हार गयी हूं...लिखकर युवती ने खुद को फूंका
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

पापा-मम्मी मैं हार गयी हूं...लिखकर युवती ने खुद को फूंका

Girl Burnt Herself

Girl Burnt Herself

Girl Burnt Herself: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मोटापे से परेशान एक युवती ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में युवती ने लिखा कि, “पापा-मम्मी मैं हार गई हूं. मैं अब हिम्मत हार गई हूं. आप सब मेरा इतना ध्यान रख रहे हो, पर मैं सही नहीं हो पा रही हूं.” युवती के सुसाइड से घर में कोहराम मच गया. सूचना पर मौके में पहुची पुलिस टीम ने घटना की जांच शुरू करते हुए युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें कि जिले के मौदहा कोतवाली कस्बे में रहने वाले सुनील गुप्ता की बेटी साल्वी गुप्ता मोटापे की बीमारी को लेकर परेशान रहती थी और अपने दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे वजन की वजह से डिप्रेशन में चली गई थी. बीती देर रात वह छत पर गई और उसने खुद को जिंदा जलाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी जानकारी परिजनों को सुबह हुई तो घर में कोहराम मच गया. युवती ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था.

युवती के लिए मोटापा बना आत्महत्या का कारण

मृतक 28 वर्षीय साल्वी गुप्ता का वजन 90 किलो के आसपास था और उसकी लंबाई महज पांच फीट थी. इसी के चलते उसे चलने फिरने में दिक्कत थी. अपने भारी वजन के चलते उसे लोगों के मजाक का हिस्सा भी बनना पड़ता था. मृतक के पिता सुनील गुप्ता की मानें तो उनकी बेटी को मोटापे की समस्या थी. इसी के चलते वो डिप्रेशन में जाने लगी थी. इससे बचाने के लिए उसने एक निजी स्कूल में पढ़ाना शुरू कर दिया था, लेकिन यहां भी बच्चे और अन्य लोग उसके मोटापे का मजाक उड़ाते थे. आज उसने खुद को जिंदा जलाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस कर रही जांच-पड़ताल

युवती द्वारा खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौदहा सीओ विनीता पहल की मानें तो मृतका के पिता की ओर से थाने में घटना की सूचना दी गई थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा जांच-पड़ताल की गई. मामले में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.