पानीपत में प्रवचन करते पंडित धीरेंद्र शास्त्री

पानीपत में प्रवचन करते पंडित धीरेंद्र शास्त्री

Pt. Dhirendra Shastri

Pt. Dhirendra Shastri

Pt. Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार शाम को पानीपत पहुंचे। यहां उन्होंने सेक्टर 25 के सर्कस ग्राउंड में श्रीराम कथा में हिस्सा लिया।

इस दौरान पंडित शास्त्री ने कहा कि अगर कोई सनातनी पर सवाल उठाएगा, तो उसको उसी की भाषा में जो भी जबाब देगा, आज से उसके सभी दुःख तकलीफ बाला जी महाराज के हुए।

जितने यहां पर हनी अल्लाहुला वाले, फूंक लगाते हैं। अब उनकी ठठरी और गठरी बांधी जाएगी। भारत में रहना है तो सीता राम कहना ही होगा।

बोले- पर्चे के चक्कर में आई भीड़, हमने बालाजी की चर्चा पकड़ाई पंडित शास्त्री ने मौके पर पहुंची भीड़ को देख कर कहा कि तुम सब यहां पर्चा के चक्कर में आए थे कि गुरु जी पर्चा बनाएंगे और बाप का नाम बताएंगे। लेकिन, हम तुमसे ज्यादा बदमाश निकले। तुम पर्चा के चक्कर में आए और हमने बाला जी की चर्चा पकड़ा दी। क्योंकि पर्चा से कुछ लोगों का भला होना है और हनुमान जी से सभी का भला होगा।

पानीपत पहुंचने पर भारी भीड़ जमा हो गई। जिसे देखकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री पैदल आने के बजाय गाड़ी में ही बैठकर मंच तक पहुंचे।

चढ़ावे से मंदिर निर्माण नहीं बेटियों का विवाह करा रहे

पानीपत वालों अपना ध्यान रखना। हंसा करो और हंसाया करो। बागेश्वर धाम तुम्हारे बाप का घर है, आया-जाया करो। 1 मार्च से 8 मार्च तक बागेश्वर धाम पर 108 बेटियों का सामूहिक विवाह है। हर बेटी को एक-एक बाइक दी जा रही है। बागेश्वर धाम ऐसा धाम है, जहां के चढ़ावे से मंदिर का निर्माण नहीं बल्कि बेटियों का विवाह करवाया जाता है।

पानीपत में कथा सुनाने आऊंगा

हम एक बार पानीपत में जल्द ही कथा सुनाने आएंगे। मेरे हिंदुओं तुम जात-पात में मत बंटना। अब समय भागने का नहीं है, जागने का है। जब दीया ही नहीं रहेगा, तो बाती का क्या करोगे। अगर, धर्म ही नहीं बचेगा तो जाति का क्या करोगे।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री का प्रवचन

यह पढ़ें:

कांग्रेस सरकार आने पर फरीदाबाद में लग रहे 5 टोल खत्म करेंगे, पलवल और गुड़गाँव तक मेट्रो को ले जाएंगे – भूपेन्द्र हुड्डा

हादसे में दादा दादी ने खोया मासूम पोता

भाजपा जजपा सरकार ने हरियाणा प्रदेश को लूटने व ठगने का काम किया: कुमारी सैलजा