Panchkula private school bus contractors will not run buses today
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

पंचकूला प्राइवेट स्कूल बस कॉन्ट्रेक्टर आज नहीं चलाएंगे बसें, कनीना घटना के बाद स्कूल बसों की चेकिंग को लेकर लिया फैसला

Panchkula private school bus contractors will not run buses today

Panchkula private school bus contractors will not run buses today

Panchkula private school bus contractors will not run buses today- पंचकूला। प्राइवेट स्कूल बस कॉन्ट्रेक्टर कल यानी सोमवार को प्राइवेट स्कूल बसें सड़कों पर नहीं उतारेंगे। इसे देखते हुए स्कूलों द्वारा परिजनों को इस बारे में सूचना भी दी गई है। महेंद्रगढ़ के कनीना में तीन दिन पहले घटित हुई इस घटना में छह बच्चों की जान गई थी जबकि दर्जनों बच्चे जख्मी हो गए थे। प्रदेश में परिजनों में इस घटना के बाद जहां रोष देखने को मिल रहा है वहीं जिला प्रशासन की तरफ से प्राइवेट स्कूलों में बसों की फिटनेस को लेकर चेकिंग शुरू कर दी है।

हरियाणा के प्रधान सचिव की ओर से प्रदेश में जिलों के उपायुक्तों को स्कूल बसों की चेकिंग करने के निर्देश जारी किए गए। इसके मद्देनजर पंचकूला में स्कूल सुरक्षित नीति के तहत आरटीओ, पुलिस और शिक्षा विभागों ने प्राइवेट स्कूल बसों को चेकिंग शुरू कर दी है। दो दिनों में प्रशासन की ओर से कई बसों के चालान किए गए हैं और बसों को इंपाउंड भी किया गया है।

सोमवार को जिले के प्राइवेट स्कूलों के खुलते ही पुलिस फिर से स्कूल बसों पर अपनी कार्रवाई शुरू की जायेगी। उधर सूचना है कि प्राइवेट स्कूल बस कॉन्ट्रेक्टरों ने कल इस चेकिंग के चलते बसें बंद करने का ऐलान किया है। 

स्कूलों ने बच्चों को भेजा मैसेज

पंचकूला में प्राइवेट स्कूलों की ओर से बच्चों को रविवार शाम को मेसेज कर स्कूल बसों का संचालन बंद होने की जानकारी दी गई है। साथ ही परिजनों को सूचित किया गया है कि बसों के हड़ताल पर होने से उन्हें बच्चों को स्कूल से लाना और लेजाना पड़ेगा।