CM योगी की ‘सिंधु’ पर की गई टिप्‍पणी से तिलमिलाया पाकिस्‍तान, बताया ‘बेहद गैर-जिम्मेदाराना’

CM योगी की ‘सिंधु’ पर की गई टिप्‍पणी से तिलमिलाया पाकिस्‍तान, बताया ‘बेहद गैर-जिम्मेदाराना’

Pakistan On Yogi Adityanath

Pakistan On Yogi Adityanath

 इस्लामाबाद। Pakistan On Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक बयान से पाकिस्तान तिलमिला गया है। पाकिस्तान ने सोमवार को सिंध प्रांत को वापस लेने की टिप्पणी को गंभीर चिंता का विषय बताया। योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कहा था कि अगर पांच सौ वर्षों के बाद राम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है, तो कोई कारण नहीं कि हम सिंध प्रांत वापस न ले पाएं।

सीएम योगी की टिप्पणी की निंदा की

पाकिस्तान विदेश कार्यालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने इस मुद्दे पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राजनेता की भड़काऊ टिप्पणियां अखंड भारत के अनावश्यक दावे से प्रेरित हैं। उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी की निंदा करते हैं।

यह गंभीर चिंता का विषय

बलूच ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि भाजपा, आरएसएस अपने विभाजनकारी और संकीर्ण राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह के विचारों को तेजी से बढ़ावा दे रहा है। उन्होंने भारत से पड़ोसी देशों के साथ विवादों को सुलझाने और आधिपत्यवादी और विस्तारवादी मंसूबों को बढ़ावा देने के बजाय एक शांतिपूर्ण और समृद्ध दक्षिण एशिया के निर्माण के लिए उनके साथ काम करने का आग्रह किया।

सीएम योगी ने कही थी ये बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यना ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि 500 वर्षों के बाद श्रीराम जन्मभूमि वापस ली जा सकती है तो हम सिंधु भी वापस ला सकते हैं। सिंधी समाज को अपने इतिहास के बारे में अपनी वर्तमान पीढ़ी को बताने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। जनवरी में रामलला अपने मंदिर में फिर से विराजमान होंगे।

यह पढ़ें:

इजराइली PM नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन; जानिए दोनों के बीच क्या बातचीत हुई? हमास हमले में इजराइल के 900 से ज्यादा लोगों की मौत

128 साल पहले मौत, मगर अब दफनाया गया चोर; अंतिम विदाई के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी, इतनी देरी क्यों? यह है वजह

'चीनी एजेंट्स ने की थी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या, भारत को फंसाना था मकसद', चीनी मानवाधिकार कार्यकर्ता का बड़ा दावा