Israeli PM Talk With PM Modi| इजराइली PM नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन; जानिए दोनों के बीच क्या बातचीत हुई?

इजराइली PM नेतन्याहू ने पीएम मोदी को किया फोन; जानिए दोनों के बीच क्या बातचीत हुई? हमास हमले में इजराइल के 900 से ज्यादा लोगों की मौत

Israeli PM Benjamin Netanyahu Talk With PM Modi By Phone Call

Israeli PM Benjamin Netanyahu Talk With PM Modi By Phone Call

Israeli PM Talk With PM Modi: फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के हमले के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन किया है। नेतन्याहू ने बातचीत में पीएम मोदी को इजराइल की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी। इसी के साथ पीएम मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नेतन्याहू को यह भरोसा दिया कि भारत और भारत के लोग इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं। बता दें कि, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा फोन किए जाने की जानकारी खुद पीएम मोदी ने ही ट्वीट करके ही दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके फोन कॉल और मौजूदा स्थिति पर अपडेट प्रदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं। भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।

हमास हमले में अब तक 900 से ज्यादा इजराइली मारे गए

सात अक्टूबर को शनिवार सुबह हमास के आतंकियों ने इजराइल पर बड़ा हमला किया था। हमास ने पहले बेहद कम समय में इजराइल पर हजारों रॉकेट दागे और फिर इसके बाद गाजा पट्टी से घुसपैठ की। जहां हमास के रॉकेट हमले में कई इजराइली लोगों की जान गई तो वहीं जब आतंकी इजराइल के अंदर घुसे तो उन्होने यहां कत्लेआम मचाया। इजराइल से जारी आधिकारिक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 900 से ज्यादा इजराइली मारे गए हैं। जबकि 2741 से ज्यादा इजराइली घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है। जबकि 50 इजराइली परिवार ऐसे हैं जिनके अपने आतंकियों के कब्जे में हैं। आतंकियों ने उन्हें बंधक बनाया हुआ है। आधिकारिक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, अब तक हमास द्वारा कितने रॉकेट इजराइल पर दागे गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी से हमास ने 4500 से ज्यादा रॉकेट अब तक इजराइल पर दागे हैं।

बता दें कि, आतंकी घरों में घुसकर इजराइली लोगों का खून बहा रहे थे। आतंकियों ने महिलाओं-बच्चों किसी को भी नहीं छोड़ा। इसके साथ ही सड़कों पर से निकल रहे लोगों की भी आतंकियों बुरी तरह से हत्या की। वहीं आतंकी इजराइली नागरिकों के शव के साथ भी बेहद बर्बरता करते देखे गए। साथ ही आतंकियों ने तमाम इजराइली नागरिकों को बंधक भी बनाया। आतंकी इजराइली महिलाओं-बच्चों और सैनिकों को किडनैप करके अपने साथ ले गए। बताया जा रहा है कि, आतंकियों ने अभी कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना रखा है।

अब इजराइल भी कर रहा विध्वंशक कार्रवाई

हमास के हमले के बाद इजराइल ने खुले युद्ध का ऐलान कर दिया है और विध्वंशक कार्रवाई कर रहा है। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संकल्प लिया है कि, इजराइल द्वारा हमास को वो अंजाम किया जाएगा। जिसे अगले 50 सालों में आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी। हमास ने इजराइल पर हमला करके एतिहासिक गलती की और इसकी बड़ी कीमत अब वह चुकाएगा। नेतन्याहू ने कहा कि, हमास ने जिस तरह से इजराइली लोगों पर क्रूर हमला किया है, उसका अंजाम उसके लिए भयावह होगा। ऐसा अंजाम जिसे उसकी पीढ़ियां तो याद रखेंगी ही साथ ही इजराइल के अन्य सभी दुश्मन भी याद रखेंगे।

बता दें कि, बेंजामिन नेतन्याहू ने आम लोगों से गाजा पट्टी पूरी तरह से खाली करने को कहा है क्योंकि इजराइल गाजा पट्टी को अब मलबे में तब्दील कर देगा। बता दें कि, इजराइल के बदले में हमास का बुरा हाल हो रहा है। इजराइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी पर हमास के ठिकाने के ठिकाने नष्ट कर दिये जा रहे हैं साथ ही इस बीच 1500 से ज्यादा फिलिस्तीनी और हमास आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इजराइली एयर फोर्स ने गाजा पट्टी पर हमास आतंकियों के 1352 से ज्यादा ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। इन ठिकानों को टार्गेट करके निशाना बनाया गया है। 'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स' की घोषणा के बाद इज़राइल द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।

जमीनी स्तर पर भी मोर्चा तैयार

इजराइली एयर फोर्स जहां आसमान से तेज बमबारी कर आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर रही है तो वहीं जमीनी स्तर पर इजराइल की आर्मी मोर्चा संभाले हुए है। गाजा पट्टी और लेबनान सीमा के पास इजराइल के करीब 3 लाख अतिरिक्त सैनिक तैनात किए गए हैं। इजराइल ने अपने रिजर्व सैनिकों को बुला लिया है और उनकी तैनाती कर दी है। इसके साथ ही भारी संख्या में गाजा पट्टी पर टैंक और ड्रोन तैनात किए जा रहे हैं।