रक्षा मंत्रालय ने चुनाव आयोग से कहा, पाक सेना चुनाव ड्यूटी के लिए उपलब्ध नहीं होगी

रक्षा मंत्रालय ने चुनाव आयोग से कहा, पाक सेना चुनाव ड्यूटी के लिए उपलब्ध नहीं होगी

Pak Army

Pak Army

इस्लामाबाद। Pak Army: पंजाब प्रांत में आगामी विधानसभा चुनावों(upcoming assembly elections) के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए सेना की मदद मांगी गई थी। इस पर पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) को सेना की तरफ से साफ कह दिया गया है कि चुनावों के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए सैनिक उपलब्ध नहीं होंगे।

यह जानकारी 30 अप्रैल को पंजाब विधानसभा के चुनाव(punjab assembly elections) कराने की योजना बनाने के लिए पंजाब के शीर्ष अधिकारियों, रक्षा मंत्रालय के संघीय सरकार के अधिकारियों के साथ बैक-टू-बैक बैठक करने के बाद सामने आई है। ऐसे में सेना की प्रतिक्रिया ने देश के सबसे बड़े प्रांत के चुनावों पर गंभीर सवाल और चिंताएं पैदा कर दी हैं।

सेना ने इन कारणों से किया सुरक्षा देने से इनकार (Army refused to provide security for these reasons)

सूत्रों के अनुसार, सशस्त्र बलों ने कहा कि देश में बढ़ते आतंकी हमलों और खतरों के साथ मौजूदा सुरक्षा स्थिति, कानून और व्यवस्था की स्थिति के लिए गंभीर खतरा उनकी पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।

ईसीपी के एक अधिकारी ने कहा, "रक्षा सचिव लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) हामूदुज जमां खान ने कानून व्यवस्था की स्थिति, सीमा की स्थिति और देश के अंदर सैनिकों की तैनाती पर चुनाव आयुक्त को जानकारी दी है।" लिहाजा, अब ईसीपी चुनाव प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए सुरक्षा बलों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद मांग रही है।

पंजाब सरकार ने भी सुरक्षा मुहैया कराने से किया इनकार (Punjab government also refused to provide security)

रक्षा सचिव ने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा सेना की प्राथमिक जिम्मेदारी थी। सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि सशस्त्र बलों ने कहा है कि बढ़ते आतंकी खतरे, सीमा सुरक्षा की स्थिति और देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति का प्रभाव सेना पर भी पड़ा है। यही वजह है कि इस बार चुनाव ड्यूटी के लिए सैनिक उपलब्ध नहीं थे। पंजाब की कार्यवाहक सरकार ने भी चुनाव में सुरक्षा मुहैया कराने से इनकार कर दिया है।

पंजाब के आईजी ने बताई सुरक्षा न दे पाने की यह वजह (Punjab's IG told this reason for not being able to provide security)

पुलिस पंजाब के आईजी ने कहा कि पुलिसकर्मी जनगणना में लगे लोगों को भी सुरक्षा दे रहे हैं। रमजान का पवित्र महीना आने के साथ मस्जिदों, बाजारों और आतंकी हमलों के अन्य संभावित ठिकानों पर भी पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती की जाएगी। इन परिस्थितियों को देखते हुए सभी राजनीतिक आयोजनों के लिए सुरक्षा प्रदान करना बहुत मुश्किल होगा।

आतंकी हमलों के चलते हाई अलर्ट पर है सेना (Army is on high alert due to terrorist attacks)

जमां खान ने चुनाव ड्यूटी को कम महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि सरकार को फैसला लेना होगा कि सशस्त्र बलों को सीमा सुरक्षा और आतंकी खतरे का मुकाबला करने के उनके बुनियादी कर्तव्यों पर सीमित किया जाए या चुनाव सुरक्षा के लिए भी लगाया जाए। आतंकवादी समूहों द्वारा आतंकी हमलों के मौजूदा खतरों के मद्देनजर, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।

यह पढ़ें:

भोपाल गैस काण्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की अतिरिक्त मुआवजे की याचिका खारिज़ ? क्या भोपाल गैस काण्ड का असर अब तक है ?

अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन चीन को घेरने की तैयारी में, परमाणु पनडुब्बी की ये बड़ी डील हुई फाइनल, जानें क्या है ये डील

म्यांमार में विद्रोही गुट का दावा- सेना ने बौद्ध मठ पर हमला कर 28 लोगों को गोलियों से भूना !