Pahadi Paneer Tikka Recipe
BREAKING
प्रियंका गांधी ने वायनाड लोकसभा सीट से नामांकन भरा; बोलीं- पहली बार अपने लिए वोट मांग रही, राहुल गांधी बोले- यहां 2-2 सांसद होंगे बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में हरियाणा का एक और युवक गिरफ्तार; यह भी कैथल का रहने वाला, मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस तरह दबोचा हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड में नए सचिव की नियुक्ति; जानिए किस HCS अफसर को चार्ज, सरकार ने अतिरिक्त तौर पर ज़िम्मेदारी दी हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को Diwali गिफ्ट; सरकार ने महंगाई भत्ते में की इतनी बढ़ोतरी, पेंशनर्स को भी फायदा, देखें आदेश हरियाणा में साक्षी मलिक पर बबीता फोगाट का पलटवार; आरोपों पर कहा- तुमको कुछ न मिला.., ईमान बेच गई, तुम्हारा दर्द समझ सकती हूं

पहाड़ो की रेसिपी में जरूर बनाएं ये पहाड़ी पनीर टिक्का,रेस्टोरेंट का स्टार्टर लगेगा फीका, देखें रेसिपी 

Pahadi Paneer Tikka Recipe

Pahadi Paneer Tikka Recipe

Pahadi Paneer Tikka Recipe: पहाड़ों के बारे में सोचें, और आपको तुरंत ताजी खुशबू, हरे-भरे दृश्य और हवा में ठंडी ठंडक याद आ जाएगी। ऐसे में आप क्या खाना पसंद करेंगे? खैर, पहाड़ी पनीर टिक्का में यह सब है। इसमें नरम और सुस्वादु पनीर के साथ-साथ कुरकुरी और रसदार सब्जियां शामिल हैं, जिनमें से सभी ने मैरिनेड के तीखे स्वाद और मसालेदार स्वाद को आत्मसात कर लिया है। आज हम आपको पहाड़ी पनीर टिक्का बनाने का तरीका बताएंगे। इसका चटपटा स्वाद आपको तारीफ करने पर मजबूर कर देगा। पार्टी, फंक्शन या फिर किसी खास मौके के लिए पहाड़ी पनीर टिक्का को बनाया जा सकता है, और इसलिए इसे कोई भी आसानी से घर पर बना सकता है। 

पहाड़ी पनीर टिक्का बनाने के लिए सामग्री
पनीर क्यूब्स – 2 कप
प्याज कटे – 1 कप
शिमला मिर्च कटी – 1 कप
टमाटर कटा – 1
तेल – 1 टेबलस्पून
नमक – स्वादानुसार

मेरीनेड बनाने के लिए
हरा धनिया कटा – 1/2 कप
पुदीना कटा – 1 कप
जीरा – 1 टी स्पून
हरी मिर्च कटी – 1 टेबलस्पून
फ्रेश क्रीम – 1 टेबलस्पून
दही ताजा – 2 टेबलस्पून
नींबू रस – 1 टी स्पून
नमक – स्वादानुसार

पहाड़ी पनीर टिक्का बनाने की विधि
स्वाद में लाजवाब पहाड़ी पनीर टिक्का बनाने के लिए सबसे पहले पनीर, प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर के एक-एक इंच के चौकोर टुकड़े काट लें। इसके बाद इन सभी सामग्रियों को अलग रख दें। अब पुदीना पत्तियों, धनिया पत्ती, हरी मिर्च को बारीक काट लें। इसके बाद इन चीजों को मिक्सर जार में ट्रांसफर करें। मिक्सर में जीरा, दो बड़ी चम्मच दही और एक बड़ी चम्मच क्रीम भी डालें और पीस लें. इसके बाद तैयार पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें। 

अब इस पेस्ट में 1 चम्मच नींबू रस और स्वादानुसार नमक डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। इसके बाद टिक्का तैयार करने वाली आयरन स्टिक को लें और उस पर थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कर लें। इसके बाद इस पर पनीर, शिमला मिर्च, प्याज और टमाटर के एक-एक टुकड़े को लगाते जाएं। इसी तरह एक-एक कर सभी सामग्रियों से स्टिक्स तैयार करते जाएं। अब इन टिक्कों पर तैयार किया मेरीनेड लगाएं और 15-20 मिनट के लिए अलग रख दें। 

अब एक नॉनस्टिक पैन में 1 चम्मच तेल डालकर गर्म करें। जब तेल गर्म हो जाए तो उसमें टिक्के की सारी स्टिक्स को रखकर फ्राई करें। इसे बीच-बीच में पलटते हुए सेकें। जब टिक्का अच्छी तरह से सिककर सुनहरा हो जाए और उसमें क्रस्पीनेस आ जाए तो गैस बंद कर दें और गर्मागर्म ही पड़ाही पनीर टिक्के को टमाटर सॉस के साथ सर्व करें।