Organizing Vishwashanti Rudayag: शारदीय नवरात्रों के शुभारंभ पर विश्वशांति रुदयाग का आयोजन
BREAKING
चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत सावधान! चंडीगढ़ में ड्रोन हमले का अलर्ट; एयरफोर्स की वार्निंग के बाद शहर में फिर बजे सायरन, DC की हिदायत- घरों के अंदर रहें लोग

Organizing Vishwashanti Rudayag: शारदीय नवरात्रों के शुभारंभ पर विश्वशांति रुदयाग का आयोजन

Organizing Vishwashanti Rudayag

Organizing Vishwashanti Rudayag: शारदीय नवरात्रों के शुभारंभ पर विश्वशांति रुदयाग का आयोजन

ऊना। Organizing Vishwashanti Rudayag: उतर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मन्दिर न्यास दियोटसिद्ध द्वारा शारदीय नवरात्रों के शुभारंभ पर विश्वशांति रुदयाग का आयोजन 30सितमबर तक किया जा रहा है इस शारदीय नवरात्रों का शुभारंभ अध्यक्ष मंदिर न्यास दियोटसिद्ध शशि पाल जी ने शिव  बाड़ी बछरेटु  से बाबा  जी की पवित्र गुफा में विशेष पुजारियों द्वारा स्वती वाचन वैदिक मन्त्रों उच्चारण सहित पूजा अर्चना के पश्चात किया गया ।शिव व वौड़ो मे विधिवत  पूजा अर्चना करने के पश्चात न्यास के अध्यक्ष द्वारा शिव मंदिर में शिवलिंग पर दूध जल विल्व पत्र का अभिषेक वैदिक मन्त्रों सहित किया ़गौरतलब है कि इस  विश्व शांति रुदयाग  के लिए जल कलश यात्रा शिव वौड़ी से शाहतलाई होती हुई बाबा जी की नगरी लाई गई तत्पश्चात बाबा जी की पूजा अर्चना के पश्चात विश्व शांति रुदयाग का शुभारंभ पुजारियों द्वारा वैदिक मन्त्रों के उच्चारण के साथ किया गया
मन्दिर न्यास के महन्त श्री श्री 1008 राजेंद्र गिरी जी महाराज वअध्यक्ष शशि पाल ने   शारदीय नवरात्रों के अवसर पर सभी भक्तों को  शुभकामनाएं दी हैं इस
अवसर पर कार्यलय अधीक्षक विक्रम राणा ‌ न्यासा के मुख्य पंडित सुनील दत विटू पुजारी अशोक कुमार सुरेश कुमार नरेश चन्द्र प्रकाश सेवानिवृत्त सुरेश आचार्य  मदनलाल प्रदीप मैहर वह अन्य भक्तों ने इस पवित्र जल कलश यात्रा में भाग लिया