Organizing Blood Donation Camp: संत निरंकारी मिशन द्वारा सैक्टर 40 एरिया के रक्तदान शिविर का आयोजन

Organizing Blood Donation Camp: संत निरंकारी मिशन द्वारा सैक्टर 40 एरिया के रक्तदान शिविर का आयोजन

Organizing Blood Donation Camp

Organizing Blood Donation Camp: संत निरंकारी मिशन द्वारा सैक्टर 40 एरिया के रक्तदान शिविर का आयोजन

चंडीगढ़ 2022ः Organizing Blood Donation Camp: मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा संत निरंकारी सत्संग भवन सैक्टर 15 डी में आज ब्रांच सैक्टर 40 एरिया का संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया । जिसमें मिशन के 164 भक्तों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु पी0 जी0 आई0 चंडीगढ के ब्लड बैंक की टीम वहां उपस्थित हुई।

Organizing Blood Donation Camp
    इस शिविर का उद्घाटन आदरणीय श्री नवनीत पाठक जी संयोजक चण्डीगढ़ नेे अपने कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु भूरी भूरी प्रशंसा करी। इस अवसर पर उन्होंने कहा यह तभी संभव है जब इंसान इस निरंकार प्रभु को जान लेता है।

Organizing Blood Donation Camp
    इसके अतिरिक्त श्री पवन कुमार मुखी सैक्टर 40 एरिया द्वारा रक्तदान शिविर में उपस्थित जोनल इंचार्ज व संयोजक तथा सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि संत निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है। मिशन द्वारा अभी तक 7,359 रक्तदान शिविरों के आयोजन से 12,16,217 युनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। 
    संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक उत्थान के साथ साथ समाज कल्याण की गतिविधियों जिनमें मुख्यतः रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, महिला एवं बाल विकास सशक्तिकरण हेतु सुचारू रूप से चलाई जा रही योजनाएं, निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं प्राकृतिक आपदाओं में जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि सेवाएं सम्मिलित है ताकि समाज का समुचित विकास हो सके।